भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हर का समाना करना पड़ा था. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 57 गेंदों में 123 रन की पारी खेली थी. ऋतुराज की पारी के बदौलत भारत टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 223 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से कर लिया. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. हालांकि, इस महत्वपूर्ण मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली गायब हो गई है और इसका कारण बिजली बिल बताई जा रही है. जिसका भुगतान नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें