IND vs AUS: टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो सीरीज गंवाने के साथ-साथ टीम को वनडे रैंकिग में भी बड़ा नुकसान होगा.

By Sanjeet Kumar | March 21, 2023 8:38 AM
an image

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है. दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. वहीं, अगर टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मुकाबला हार जाती है तो टीम को बड़ा नुकसान हो सकता हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में जीतने वाली टीम यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी. वहीं, टीम इंडिया अगर यह मैच हारती है तो वह वनडे में नंबर 1 का ताज खो देगी. दरअसल, भारतीय टीम इस समय में आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर है. लेकिन भारत तीसरे वनडे में हारा तो ऑस्ट्रेलिया उससे आगे निकाल सकता है. ऑस्ट्रेलिया के 2-1 से सीरीज जीतने पर दोनों टीमों के 113 अंक हो जाएंगे. वहीं, टीम इंडिया ये मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो 115 अंकों के साथ वह वनडे रैंकिंग में टॉप पर बनी रहेगी.

गौरतलब है कि मुंबई में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए थे. वहीं, विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया 26 ओवर में ही महज 117 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर भारत को 10 विकेट से करारी हार दी थी. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई में होने वाले तीसरे वनडे में कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version