IND vs AUS: 9 फरवरी से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बन सकती है टीम इंडिया

IND vs AUS Border Gavaskar Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. वहीं टीम इंडिया के पास टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 का स्थान हासिल करने का शानदार मौका है. टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल भारतीय टीम 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

By Sanjeet Kumar | February 2, 2023 2:18 PM
feature

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 9 फरवरी से नागपुर में 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगा. वहीं अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देती है तो टेस्ट रैंकिंग में टीम पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. इसी के साथ टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन सकती है.

टेस्ट में नंबर 1 टीम बन सकती है भारतीय टीम

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल भारतीय टीम 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. ऐसे में टीम इंडिया के पास टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 का स्थान हासिल करने का शानदार मौका है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में दो 2 मुकाबले जीतने जरूरी होंगे. यदि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को 3-1 या फिर 4-0 से अपने नाम करती है तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

वनडे और टी20 में पहले ही नंबर 1 के स्थान पर है टीम इंडिया

वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पहले ही नंबर 1 स्थान पर काबिज है. वनडे में टीम इंडिया 114 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ भारतीय टीम ने टी20 रैंकिंग में नंबर 1 के स्थान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत किया है. टीम इंडिया इस समय टी20 प्रारूप में 267 अंक के साथ पहले पायदान पर स्थित है.

Also Read: IND vs NZ: टी20 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version