आस्ट्रेलिया जीत सकता है सीरीज, भारतीय टीम कमजोर: चैपल
चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है. ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम कमजोर लग रही है. विराट कोहली पर बहुत अधिक दारोमदार होगा.’ हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने घुटने की चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी के जरिये वापसी की और वह बृहस्पतिवार से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये टीम में हैं. चैपल ने कहा कि टर्निंग विकेटों पर नाथन लियोन की जगह एश्टोन एगर को तरजीह दी जानी चाहिये.
एश्टोन एगर को मिले मौका
चैपल ने आगे कहा, ‘स्पिनरों की मददगार पिच होने पर एश्टोन एगर को चुना जाना चाहिये क्योंकि ऊंगली की स्पिन अधिक सटीक होती है. अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिये और वह तेज , सपाट लेग ब्रेक डालता था. बल्लेबाजों को पता होता था कि चूकने पर उनका विकेट गिर सकता है. एगर को भी यही करना होगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया को कई पहलुओं पर काम करना होगा. उन्होंने कहा, ‘डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं है और भारत में उन्हें अपना टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर करना होगा. उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कारी, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन को शानदार स्पिनरों के सामने खुद को परखना होगा . मार्नस लाबुशेन अपने कैरियर का पहला बड़ा टेस्ट देंगे.’
Also Read: IND vs AUS: जानिए कौन है ‘डुप्लीकेट अश्विन’ जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम कर रही है अभ्यास, देखें VIDEO
भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं
चैपल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्रतिभा और हुनर का पूरा निचोड़ लगाना होगा. भारत में जीतना अब उतना मुश्किल नहीं है. अब नियमित दौरे हो रहे हैं और आईपीएल से काफी अनुभव मिल ही गया है.’ उन्हों ने कहा ‘जीतने के लिए, ऑस्ट्रेलिया को नई गेंद से विकेट लेने होंगे. जैसे ही गेंद नरम हो जाती है, उन्हें कम गेंदबाजी करनी चाहिए और फिर पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग करना चाहिए. स्पिन में ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत में अधिक हथियार है, लेकिन हमें हमेशा अपना खेल खेलना चाहिए. हमें अपने चार सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और कैमरून ग्रीन को टीम में रखना चाहिए.’