ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलग अंदाज में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. ड्रीम गर्ल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में हमारी टीम जरूर जीतेगी. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी युवा हैं. ऊर्जावान हैं. कमाल का खेल दिखाते हैं. पूरा देश मैच देख रहा है. हम जरूर जीतेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि हमारी टीम ने असाधारण रिकॉर्ड्स बनाए है. वर्ल्ड कप में अब तक हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है. 140 करोड़ जनता और क्रिकेट फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं. मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं. आगे बढ़िए और वर्ल्ड कप जीत लीजिए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की. हालांकि, उसके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए. लेकिन, विराट कोहली और केएल राहुल दोनों क्रिज पर डटे हुए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें