कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मिली जगह
मीरपुर के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं इस मैच में टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव करते हुए कुलदीप यादव को आराम दिया है. कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय फैंस टीम इंडिया के इस फैसले से बेहद नाराज हैं. दरअसल, कुलदीप यादव पिछले टेस्ट मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे. उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाये थे. फिर भी वह उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बहरहाल, जयदेव की टेस्ट टीम में वापसी पूरे 12 साल के लंबे इंतजार के बाद हुई है. अब उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ मिले इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
12 साल बाद वापसी कर रहे जयदेव उनादकट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पहले और इस टेस्ट के बीच 118 टेस्ट मैच हुए. इस सूची में उनादकट दूसरे नंबर पर हैं. इससे पहले दिनेश कार्तिक भारत के लिए सबसे अधिक 2010 और 2018 के बीच 87 टेस्ट के अंतराल में वापसी की थी.
142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63)
87 दिनेश कार्तिक (2010-18)
Also Read: IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, कुलदीप यादव बने जीत के हीरो
भारत प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.
बांग्लादेश प्लेइंग XI
नजमुल होसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद.