शमी हाथ में चोट के कारण सीरीज से बाहर
बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके हाथ में चोट लगी है. उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह टीम के साथ एक दिसंबर को बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए.’ शमी का वनडे श्रृंखला से बाहर होना चिंता का विषय है लेकिन अगर वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है. वहीं शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल कर लिया गया है. उमरान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन किया था.
Also Read: IND vs BAN: पहले वनडे में जीत दर्ज करने उतरेगा भारत, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत-बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच ढाका में ही 7 दिसंबर को होगा. वहीं इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा. इसके बाद भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और दूसरा टेस्ट मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, शाहबाज अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक