IND vs BAN: सूर्या की सेना ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, 49 गेंद शेष रहते ही दर्ज की जीत
IND vs BAN: भारत ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 127 के स्कोर पर ढेर हो गई. बाद में भारत ने 7 विकेट रहते 12वें ओवर में जीत दर्ज की ली.
By AmleshNandan Sinha | October 6, 2024 10:26 PM
IND vs BAN: टीम इंडिया ने रविवार को ग्वालियर में तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 127 के स्कोर पर ढेर कर दिया. बाद में भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11.5 ओवर में ही 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार और तेज रही. अनुभवी संजू सैमसन और युवा अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही अपने तेवर दिखा दिए. दोनों ने तेजी से रन जोड़ने शुरू किए और बांग्लादेशी गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी. लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक और सैमसन के बीच तालमेल की कमी हुई और अभिषेक नन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने सैमसन से साथ एक मजबूत साझेदारी की.
सैमसन और सूर्या ने कई शानदार शॉट दिखाए और बांग्लादेशी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. हालांकि सूर्या 14 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सैमसन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. वह 19 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी और हार्दिक पांड्या ने भारत को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया. दोनों ने तेजी से रन जोड़ते हुए 12वें ओवर में जीत का आंकड़ा छू लिया. पांड्या ने 16 गेंद पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 127 पर किया ढेर
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने पहला झटका दिया. अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर में भी एक विकेट अपने नाम किया और एक समय ऐसा आया जब बांग्लादेश की टीम 57 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए. आखिरी ओवर में अर्शदीप ने मुस्तफिजुर को आउट कर बांग्लादेश की पारी समाप्त कर दी. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 35 रन मेहदी हसन मिराज ने बनाए. अगला मुकाबला नौ अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.