अश्विन बने ‘मैन ऑफ द मैच’
अश्विन ने भारत के लिए दूसरी पारी में 66 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का भी जड़ा. जबकि श्रेयस अय्यर ने 46 गेंदों का सामना करने हुए 29 रन बनाये. अश्विन ने इस मैच में कुल 6 विकेट चटकाये थे. जिसके चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. अश्विन ने ट्विटर अकाउंट पर ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की. हालांकि, अश्विन को महज 1 रन पर जीवनदान मिला था, बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने शॉर्ट लेग पर अश्विन का आसान कैच छोड़ दिया. जिसको लेकर श्रीलंका के एक फैन ने अश्विन को ट्रोल करना चाहा.
अश्विन ने की श्रीलंकाई फैन की बोलती बंद
निबराज रमजान नाम के श्रीलंकाई फैन ने अश्विन के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपको यह ट्रॉफी मोमिनुक हक को दे देनी चाहिए, जिसने आसान कैच गिरा दिया. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि अगर वह उसे पकड़ लेता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता.’ जिसके बाद अश्विन ने उसकी बोलती बंद कर दी. अश्विन ने जवाब देते हुए लिखा, ‘ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुम्हे ब्लॉक कर दिया है. माफ करना वह दूसरा है. उसका नाम क्या है?? हां डेनियल अलेक्जेंडर यही नाम है. कल्पना कीजिए कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.’ गौरतलब है निबराज के अलावा एक और श्रीलंकाई डेनियल अलेक्जेंडर भी भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश करते रहते हैं.
Also Read: IND vs BAN: अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड