ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक (134 और 118) लगाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल (147), यशस्वी जायसवाल (101) और केएल राहुल (137) ने भी सेंचुरी जड़ी, लेकिन यह सब बेकार गया. इस हार के साथ शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट मैच भी गंवा दिया. इस मैच ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड गढ़े, खासकर हार के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी के लिहाज से.इस मुकाबले में भारत ने टेस्ट इतिहास में हार के बावजूद सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक लगाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया.
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत की बदौलत भारत ने कुल 5 शतक लगाए जो किसी हारने वाली टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1928/29 में ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक लगाए थे. इसके अलावा भारत ने कुल 835 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हार के बावजूद किसी भी टीम द्वारा बनाए गए चौथे सबसे ज्यादा रन हैं. इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि टॉप-4 में से तीन बार यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ ही बने हैं और वह भी बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की कप्तानी और कोचिंग में.
हार में एक टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
861 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेडिंग्ले 1948 (विजेता- ऑस्ट्रेलिया)
847 पाक बनाम इंग्लैंड रावलपिंडी 2022 (विजेता- इंग्लैंड)
837 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज 2022 (विजेता- इंग्लैंड)
835 भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025 (विजेता- इंग्लैंड)
इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने 371 रन का लक्ष्य हासिल कर यह न केवल भारत के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी रन चेज, बल्कि अपने घरेलू मैदानों पर भी दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज की. यह हेडिंग्ले में 350+ के लक्ष्य का तीसरा मामला था और इस मैदान पर सबसे अधिक रन चेज भी बन गया है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2022 में भारत के खिलाफ ही 378 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
मैच का संक्षिप्त विवरण
भारत पहली पारी : 471 रन | इंग्लैंड पहली पारी : 465 रन | भारत दूसरी पारी : 364 रन | इंग्लैंड दूसरी पारी: 373 रन
भारतीय टीम की तुलना डॉबरमैन कुत्ते से, दिनेश कार्तिक ने ‘सोशल पोस्ट’ के बहाने दबाई ‘पूंछ’
‘आप पहले से नहीं जानते…’, स्टोक्स ने बताया पहले टेस्ट में जीत का मंत्र, इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट
कहां हुई चूक, किसने की सबसे ज्यादा गलती? कप्तानी के पहले मैच में हार के बाद शुभमन गिल ने गिनाए कारण