दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुरुआत धीमी लेकिन संभली हुई रही. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने लगातार खतरनाक गेंदबाजी की और इंग्लैंड के तीन बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि, दिन का सबसे बड़ा ड्रामा आखिरी ओवर में देखने को मिला. बुमराह ने इस ओवर में तीन नो बॉल फेंकी, जिसमें सबसे अहम वह गेंद रही जिस पर उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट कर दिया था.
शॉर्ट गेंद पर ब्रूक ने नियंत्रण खो दिया और मोहम्मद सिराज ने पीछे दौड़ते हुए मिडविकेट पर शानदार कैच लपक लिया. टीम इंडिया ने विकेट का जश्न भी मना लिया था, लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया, जिससे भारतीय खिलाड़ियों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया. भारत को चौथा विकेट मिल जाता, लेकिन नो बॉल ने सारा मामला खराब कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम ने भारत के लिए मैच की स्थिति को थोड़ा मुश्किल बना दिया. जहां एक ओर बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को मैच में बनाए रखा, वहीं उनकी नो बॉल ने इंग्लैंड को राहत दी.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. ओली पोप 100 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले उनके साथ मौजूद हैं. वहीं इससे पहले बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली और जो रूट ने 28 रनों का योगदान दिया. अगर बुमराह की नो बॉल न होती, तो भारत दिन का अंत 4 विकेट लेकर करता और इंग्लैंड की स्थिति कहीं ज्यादा कमजोर होती.
अच्छा भला खेल रहा था, गिल-गंभीर ने ऋषभ पंत को आउट करा दिया, पूर्व क्रिकेटर ने जताया अंदेशा
जो रूट ने रचा इतिहास, एक साथ सचिन और जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के नंबर वन