हार्दिक पांड्‌या को फिट होने में लगेगा अभी और समय, मोहम्मद शमी हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल

मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह इसलिए जगह दी गई थी क्योंकि टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्‌या चोटिल हैं. हार्दिक पांड्‌या भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के दौरान चोटिल हुए थे.

By Rajneesh Anand | October 27, 2023 11:21 AM
an image

विश्व कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होना है. यह भारत का विश्व कप में छठा मैच होगा. भारत ने अबतक खेले गए पांच में से पांच मैच जीते हैं. भारत ने अपना पिछला मैच विश्वकप की प्रबल दावेदार टीम न्यूजीलैंड के साथ खेला था, जिसे भारत ने चार विकेट से जीत लिया था. भारत की इस जीत में गेंदबाज मोहम्मद शमी की अहम भूमिका थी. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए और 54 रन दिए थे. इंग्लैंड की टीम भारत के सामने बहुत ही कमजोर मानी जा रही है.

मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में जगह इसलिए जगह दी गई थी क्योंकि टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्‌या चोटिल हैं. हार्दिक पांड्‌या भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के दौरान चोटिल हुए थे. अब जबकि हार्दिक पांड्‌या के नवीनतम हेल्थ रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वे अभी एक-दो और मैच में टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार हार्दिक पांड्‌या को ठीक होने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है. इन हालत में क्रिकेट फैंस यही चर्चा कर रहे हैं कि क्या मो शमी को टीम में जगह मिलेगी या फिर वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

यह चर्चा भी हो रही है कि क्या टीम हार्दिक का रिप्लेसमेंट लेने पर विचार कर रही है. लेकिन टीम इस बात के लिए तैयार नहीं है, टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वे हार्दिक पांड्‌या का इंतजार करेंगे और जरूरत हुई तो विश्वकप के अंतिम मुकाबलों में हार्दिक पांड्‌या इंजेक्शन लगाकर खेलेंगे.

यह तो बात हुई हार्दिक पांड्‌या के हेल्थ अपडेट की, लेकिन सवाल फिर वही है कि क्या भारत अपने अगले अहम मुकाबलों में मोहम्मद शमी को टीम के प्लेइंग में शामिल करेगा? मोहम्मद शमी के रिकाॅर्ड पर ध्यान दें तो वे उनकी दावेदारी को मजबूत करते हैं. सबसे रिकाॅर्ड तो यह है कि मो शमी ने धर्मशाला के ग्राउंड पर शानदार क्रिकेट दिखाया और अपने करियर तीसरी बार पांच विकेट लेने का रिकाॅर्ड बनाया. मो शमी के रिकाॅर्ड पर ध्यान दें तो उनका बेस्ट रिकाॅर्ड है 51 रन देकर पांच विकेट चटकाना. मो शमी ने अपने करियर में नौ बार चार विकेट चटकाए हैं. मो शमी ने 95 मैच खेलकर 176 विकेट लिये हैं. मो शमी ने तीन बार लगातार चार विकेट से ज्यादा लेने का रिकाॅर्डअपने नाम किया है. विश्वकप में यह रिकाॅर्ड सिर्फ तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं, इसमें मो शमी के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और आॅस्ट्रेलिया के एडम जम्पा का नाम शामिल है.

इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए ही अच्छी मानी जाती है. यहां बहुत हाई स्कोर मैच तो नहीं खेला जाता है, लेकिन औसत 230 से 280 का है. सुबह यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन शाम को स्पिनर्स बेहतर प्रदर्शन करते हैं, इस लिहाज से भी मो शमी को मौका मिलने की संभावना बनती है.

पिछले मैच में भारत ने तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मो शमी के साथ खेला था. स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा टीम में शामिल थे, वहीं छह बैटर टीम में थे. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव. इकाना की पिच को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत बिना किसी परिवर्तन के इकाना के क्रिकेट ग्राउंड पर नजर आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version