भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड टीम के साथ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने जा रही है. भारतीय टीम के दो और खिलाड़ी चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे. जिसको देखते हुए भारतीय टीम में दो अन्य खिलाड़ी को जगह दी गई है. बता दें पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम के टॉम हार्टले ने न केवल इंग्लैंड के लिए शुरुआती टेस्ट जीता है, बल्कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की मानसिकता को ठेस पहुंचाई है, जिन्हें शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में ऑल-स्पिन आक्रमण का सामना करना पड़ सकता है. इंग्लैंड ने शुरुआती टेस्ट में भारत को 28 रनों से हराया, जिसमें पहली पारी में काफी रन बनाने वाले टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में सात रन बनाए. वहीं ब्रेंडन मैकुलम की नजर दूसरे मुकाबले में वहां की पिच पर होगी. मैकुलम जानना चाहते हैं कि पिच का मदद किसे अधिक मिलेगा. हालांकि यह पारंपरिक रूप से एक उच्च स्कोरिंग मैदान है, लेकिन हाल ही में इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का अधिक बोलबाला देखा गया है. संभावना जताई जा रही है कि परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें