Also Read: पहला टेस्ट जीतने के बाद बोले बेन स्टोक्स, ‘मुझे हार से डर…’
टेस्ट में शुभमन गिल फेल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगातार टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है. अगर उनकी पिछली 10 टेस्ट पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 17.77 के औसत से सिर्फ 160 रन बनाए हैं. उनके साथ अगर हम श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने भी सभी को अपने प्रदर्शन से निराश किया है. अय्यर ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 14.55 के औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पिछले 10 पारीयों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. दोनों में बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. जिसको देखते हुए संभावना जताई जा रही है की उन्हें दो फरवरी से विशाखापत्तनम में होने वाले टेस्ट मुकाबले में टीम से बाहर किया जा सकता है.
Also Read: जानें कौन है Shamar Joseph? जिसने गाबा में तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड
हैदराबाद में भी दोनों बल्लेबाज फ्लॉप
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. शुभमन गिल पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में उनका खाता नहीं खुला था. वहीं, श्रेयस अय्यर पहली पारी में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर चलते बने. यही वजह है कि विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जुड़े रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट मैच में इनमें से किसी एक खिलाड़ी की जगह मौका मिल सकता है. बता दें, रजत का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रहा है. डोमेस्टिक क्रिकेट में रजत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. यही वजह है की रजत को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ शामिल किया गया है.
विशाखापत्तनम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम अनुकूल गेंदबाजी स्थिति प्रदान करता है, यह भारत के कुछ मैदानों में से एक है, जहां बल्लेबाजी करना कठिन है. यहां खेले गए पिछले मैचों को देखते हुए, स्पिनरों का दबदबा रहा है. इस मैदान पर कम स्कोर बनते हैं. वहीं इस मैदान का फाइदा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मिलती है.
Also Read: WTC Points Table में काफी नीचे फिसली टीम इंडिया, इंग्लैंड से हार की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत