भारतीय टीम, इंग्लैंड के साथ अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम का इंग्लैंड के साथ दूसरा मुकाबला मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के पास जीत दर्ज कर वापसी करने का सुनहरा मौका है. इसकी वजह इस मैदान पर टीम का धांसू प्रदर्शन है. विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक काफी अच्छा रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है. उसने इस स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच खेल और दोनों में ही टीम ने जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबलों को 200 से ज्यादा रनों के अंतर से जीता है.
संबंधित खबर
और खबरें