भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. पहले पारी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट गई. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फेल साबित हुए. विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में 14 रन बनाए और आउट हो गए. रोहित शर्मा अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगा सके. इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 20 साल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने रोहित शर्मा का विकेट लिया.
संबंधित खबर
और खबरें