IND vs ENG 3rd Test India winning Chances: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है, आज मैच का आखिरी दिन है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के दूसरी पारी में 4 विकेट गिर चुके हैं. इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीतने के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया. भारत के लिए केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर खडे हुए हैं.
भारत और इंग्लैंड के इस टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. बता दे कि भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रन की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को भारत के 6 विकेट हासिल करने हैं. इसी बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारत को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इसके साथ 2 भारतीय खिलाड़ियों को टीम का और आज के दिन का तुरुप का इक्का बता दिया है.
नासिर हुसैन ने किस भारतीय पर जताया भरोसा
दोनों ही टीमें आज इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगी.जहां भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए. वहीं इंग्लैंड भी 6 विकेट लेकर मैच अपने नाम करने की कोशिश करेगा. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा की टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए मैदान पर मौजूद ‘मिस्टर कूल’ केएल राहुल और आने वाले बैटर ‘मिस्टर केओस’ ऋषभ पंत पर भरोसा है.
बता दे कि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह टीम बढत बना लेगी. सीरीज में दोनों ही टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं और जो आज जितेगा वो सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगा.
स्काई स्पोर्टर्स से बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि ‘पंत पहले भी ऐसा कर चुके हैं.’ सभी ने देखा है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया है और वह दवाब बर्दाशत नहीं करते हैं. आगे कहा ऋषभ पर दवाब का असर नहीं होता है, बल्कि वह दवाब में और बेहतर करते हैं. मुझे लगता है कि कल सुबह पंत ही मैदान पर उतरेंगे.
अंत मे हुसैन बोले की मुझे लगता है जो स्थिति इस वक्त है उसके अनुसार भारत की जीत की संभावना 52 प्रतिशत है और इंग्लैंड के फेवर में 48 प्रतिशत चांस हैं. साथ ही नासिर हुसैन बोले की इंग्लैंड को नई गेंद का सही इस्तेमाल करना होगा और गेंद को उन गड्डों पर ही डालना होगा जिससे भारत को दिक्कत हो सकती है. इसके साथ ही भारत को 135 रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
ये भी पढे…
Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 बैटर हुए बोल्ड, सुंदर ने चटकाए 4 विकेट
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो