IND vs ENG: नितीश रेड्डी को मिले दो विकेट, इंग्लैंड लंच तक 83 रन पर

IND vs ENG 3rd Test Live: लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 83 रन बना लिए है, क्रीज पर जो रुट और ऑली पोप बने हुए है. दोनों के बीच अभी 39 रन की साझे दारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मगर इंग्लैंड के दो विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए. 

By Aditya Kumar Varshney | July 10, 2025 6:41 PM
an image

IND vs ENG 3rd Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है. पहले दिन का पहला सेशन हो चुका है. भारत ने लंच तक 2 विकेट हासिल किए. भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने एक ओवर में दो विकेट झटके जिससे इंग्लैंड को पहले सेशन में बड़ा स्कोर करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 

लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 83 रन बना लिए है, क्रीज पर जो रुट और ऑली पोप बने हुए है. दोनों के बीच अभी 39 रन की साझे दारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मगर इंग्लैंड के दो विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए. 

बुमराह की टीम में वापसी

भारतीय टीम ने इस मैच में सिर्फ एक बदलाव किया, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली. वहीं एक बार फिर कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में असफल रहें. इस बार बेन स्टोक्स ने कोच ब्रैंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में खेलते हुए घरेलू मैच में सिर्फ दूसरी बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

नितीश रेड्डी का कमाल

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लिश टीम की ओर से बेन डकेट ने 40 गेंद पर 23 रन बनाए और जैक क्रॉली 43 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन ही बना सके. दोनों ही ओपनर पहले घंटे में 14 वें ओवर में नितीश रेड्डी को अपना विकेट दे बैठे.

मैदान की ढलान के कारण भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी करते समय अभ्यस्त होने में कुछ समय लगा.कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह और एजबेस्टन में मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप को नई गेंद सौंपी. गिल ने पहले घंटे के बाद नर्सरी एंड से रेड्डी को गेंद थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया. पहला विकेट भाग्य के सहारे मिला जब डकेट ने लेग साइड के बाहर की शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया.

ओली पोप अगली ही गेंद पर आउट हो सकते थे लेकिन गिल गली में मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे. ओवर की आखिरी गेंद पर क्रॉली का विकेट गिरा. रेड्डी की पिच होने के बाद बाहर की ओर सीम करती हुई गेंद क्रॉली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.

ये भी पढे…

फिर मैदान पर खेलते नजर आएंगे रैना, धवन और इरफान, कब और कहां खेलेंगे जानिए?

क्या अगस्त में भारत श्रीलंका का दौरा करेगा? BCCI के फैसले पर टिकी सबकी निगाहें!

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ लाल कैप में उतरेगी इंग्लैंड टीम, जानें क्यों?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version