इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गेंद से कथित रूप से छेड़छाड़ (Ball Tampering) करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर में, जब शुभमन गिल ने ब्रायडन कार्स को लगातार दो चौके मारे, तो अगली ही गेंद पर कार्स ने कुछ अजीब हरकत की. कार्स ने गेंद को अपने फॉलो-थ्रू में पैरों से रोका, जो सामान्य बात है, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंद को जमीन पर रखकर अपने जूते के नीचे दबा दिया. ऐसा करते वक्त उन्होंने जानबूझकर गेंद के चमकदार हिस्से को अपने स्पाइक्स से रगड़ने की कोशिश की, जिससे गेंद की सतह को नुकसान पहुंच सके.
पहले भी ऐसा कर चुकी है इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम के ऊपर इस तरह के आरोप पहले भी लग चुके हैं. 15 अगस्त 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, उस मैच में भी इसी तरह इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गेंद को पैर से दबाया था. इस समय काफी बवाल मचा था. उस समय विकेट पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बैटिंग कर रहे थे. क्रिस वुड ने उस समय अपने पैर से गेंद को मारकर उसे टैंपर करने की कोशिश की थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, जो उस समय स्काई स्पोर्ट्स की लाइव कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने इस हरकत को तुरंत नोटिस किया और ऑन-एयर कहा कि कार्स ने अपनी आखिरी गेंद पर कुछ “गड़बड़” की है. पोंटिंग के मुताबिक, “कार्स गेंद को रोकते हैं, फिर झुककर उसे उठाने की बजाय अपने बूट के नीचे दबा देते हैं. ये देखना साफ था कि गेंद के एक हिस्से पर स्पाइक्स से गहरा निशान बना दिया गया.” अंपायर या मैच रेफरी इस घटना पर कोई आधिकारिक कार्रवाई कर सकते हैं, क्योंकि बॉल टेम्परिंग क्रिकेट में एक गंभीर अपराध माना जाता है.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप में भारत-पाक के खेलने पर इस पाकिस्तानी को आया गुस्सा, कहा- सुविधा के अनुसार देशभक्ति करना बंद करो
टूट गया ‘यूनिवर्स बॉस’ का रिकॉर्ड, क्रिस गेल को पीछे कर रोवमैन पॉवेल बढ़े आगे, फिर भी हार गया वेस्टइंडीज
विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, गिल की नजरें अब गावस्कर और ब्रैडमैन के इन कीर्तिमानों पर