इंग्लैंड के लिए विलेन भारत के लिए दोस्त, मैनचेस्टर में बरसेंगे बादल! जानें आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम

IND vs ENG 4th Test Day 5 Manchester Weather Report: मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत 133 रन से पीछे है, स्कोर 178/2 और 8 विकेट शेष हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत को दबाव में डाला, जिसने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए थे. चौथे दिन शुभमन गिल और केएल राहुल की नाबाद साझेदारी ने भारत को संभाला, अब मैच पांचवें दिन का रुख मौसम तय करेगा.

By Anant Narayan Shukla | July 27, 2025 12:35 PM
an image

IND vs ENG 4th Test Day 5 Manchester Weather Report: मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आखिरी दिन आ गया है. भारत ने टॉस हारने के बाद बैटिंग की और पहली पारी में 358 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में विशाल 669 रन बनाए और भारत को दूसरी पारी में 0/2 पर पहुंचाकर सीरीज जीत की ओर बढ़ता दिखा. लेकिन इसके बाद केएल राहुल (87*) और शुभमन गिल (78*) की नाबाद साझेदारी ने मैच की तस्वीर बदल दी और भारत को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 178/2 के स्कोर तक पहुंचा दिया. अब जब भारत 133 रन से पीछे है और उसके हाथ में 8 विकेट हैं. तो सबकी निगाहें मौसम पर टिकी हैं, जो शायद गिल एंड कंपनी के लिए राहत लेकर आए.

ओल्ड ट्रैफर्ड में चार दिन तक बल्लेबाजी के अनुकूल ड्रामा के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का अंतिम दिन आ गया है. ऋषभ पंत की बहादुरी, जो रूट की क्लासिक बल्लेबाजी, बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन और चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल की साझेदारी ने अब तक इस मैच को सुर्खियों में बनाए रखा है. लेकिन क्या आखिरी दिन बारिश सब कुछ बर्बाद कर देगी और फैसला अपने हाथ में ले लेगी?

मैनचेस्टर मौसम रिपोर्ट: पांचवें दिन का हाल

UK Met Office के अनुसार, रविवार को मैनचेस्टर में सुबह से लगातार बारिश की संभावना है. खास बात यह है कि मैच के शुरुआती घंटों में ही सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है, जिससे खेल की शुरुआत में देरी हो सकती है और इंग्लैंड के जीत की उम्मीदों में बाधा पहुंचा सकता है. पूरे मैच के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बारिश और तापमान का यह अनुमान भारतीय समयानुसार है, इंग्लैंड में भारत से 5.30 घंटे पीछे चलता है. 

दोपहर 3:30 बजे बारिश की संभावना 80%

शाम 4:30 बजे बारिश की संभावना बढ़कर 90% हो जाएगी

शाम 5:30 बजे भी बारिश की संभावना 80%

शाम 6:30 बजे बारिश की संभावना घटकर 70%

शाम 7:30 बजे बारिश की संभावना 60%

रात 8:30 बजे भी बारिश की संभावना 60%

रात 9:30 बजे बारिश की संभावना घटकर 50% रह जाएगी

रात 10:30 बजे बारिश की संभावना घटकर 30% हो जाएगी

ये भी पढ़ें:-

मैनचेस्टर में गिल-राहुल क्या जमे बॉल टैंपरिंग पर उतरे अंग्रेज, वीडियो सबूत से खुल गया सारा खेल, देखें वीडियो

एशिया कप में भारत-पाक के खेलने पर इस पाकिस्तानी को आया गुस्सा, कहा- सुविधा के अनुसार देशभक्ति करना बंद करो

विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, गिल की नजरें अब गावस्कर और ब्रैडमैन के इन कीर्तिमानों पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version