IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. इंडिया के लिए अंशुल कंबोज ने टेस्ट में डेब्यू किया है. टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक बिना विकेट गांवाए 78 रन बनाए. इसके बाद पहले दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड को केएल राहुल का विकेट मिला, राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है और इस टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगा, जबकि भारत के पास अब भी सीरीज जीतने का मौका है. लेकिन इसके लिए उसे बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
लाइव अपडेट
पहला दिन खत्म, 264 रन भारत का स्कोर
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड की बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. पहले दिन के तीन सेशन में भारत ने 264 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाए. क्रीज पर जडेजा और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 29 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के लिए कप्तान स्टोक्स ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं, वोक्स और डॉसन के नाम 1-1 विकेट रहा. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत फिर एक बार चोटिल होकर मैदान से बाहर गए. पंत के दाहिने पैर में काफी सूजन आई है जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. पहले दिन में भारत के लिए यशस्वी और सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई.
भारत को चौथा झटका, सुदर्शन आउट
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड की बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर चुका है. युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर है. अभी क्रीज पर जडेजा और शार्दुल मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 237 रन हो चुका है
ऋषभ पंत चोटिल, मौदान से गए बाहर
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. पंत के दाहिने पैर में काफी सूजन है, थोड़ा खून भी है. इसी कारण से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है. रवींद्र जडेजा उनकी जगह मैदान में आए हैं. भारत का स्कोर अभी 212 रन 3 विकेट के नुकसान पर हैं.
200 रन करीब भारत का स्कोर
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर 197 रन हो चुका है. क्रीज पर पंत और सुदर्शन मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 57 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम को चौथे विकेट की तलाश है. पंत 26 रन बनाकर क्रीज पर है. वहीं साई सुदर्शन 44 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत का स्कोर 180 रन
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर 180 हो चुका है. इस वक्त क्रीज पर ऋषभ पंत और साईं सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम चौथे विकेट की तलाश में है.
भारत का स्कोर 159 रन, इंग्लैंड को चौथे विकेट की तलाश
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच में टी ब्रेक के बाद खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर 159 रन तीन विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर पंत और सुदर्शन बने हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 19 रन की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड की टीम चौथे विकेट की तलाश कर रही है.
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 149 रन
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म. टीम इंडिया का स्कोर 149 रन तीन विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर ऋषभ पंत 3 रन बनाकर और साईं सुदर्शन 26 रन बनाकर मौजूद हैं. टी ब्रेक से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. इस सेशन में भारत ने 71 रन बनाए साथ ही तीन विकेट भी गंवाए.
कप्तान गिल फिर सस्ते में आउट, स्टोक्स को मिला विकेट
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान 12 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. टीम को तीसरा झटका लग चुका है. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कप्तान भी वापस लौट चुके हैं. भारत का स्कोर 140 रन तीन विकेट के नुकसान पर है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गिल का विकेट लेकर भारत को तीसरी झटका दिया.
भारत का स्कोर 140 रन के करीब, क्रीज पर गिल-सुदर्शन
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है. टीम इंडिया का स्कोर 138 रन 2 विकेट के नुकसान पर हो गया है. मैदान पर कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम तीसरे विकेट की तलाश में है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 19 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत का दूसरा विकेट गिरा, जायसवाल आउट
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर चुका है. यशस्वी जायसवाल 58 रन बनाकर आउट हुए. डॉसन ने जायसवाल को पवेलियन भेजा. कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं, वहीं साई सुदर्शन 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यशस्वी की फिफ्टी, इंडिया का स्कोर 100 पार
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 100 रन का आकड़ा पार कर लिया है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी फिफ्टी लगा ली है. क्रीज पर साई सुदर्शन और यशस्वी खेल रहे है.
इंग्लैंड को पहला विकेट मिला, राहुल आउट
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पहला विकेट गिर चुका है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 94 रन एक विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर जायसवाल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं और साई सुदर्शन मैदान पर अभी आए हैं.
लंच के बाद खेल शुरू, इंग्लैंड को पहले विकेट की तलाश
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: मैनचेस्टर में पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया का स्कोर 86 रन पर है. क्रीज पर राहुल और यश्सवी मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम अभी पहले विकेट की तलाश कर रही है. राहुल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं तो जायसवाल 40 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
लंच ब्रेक, इंडिया का स्कोर 78 रन
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है. इस वक्त क्रीज पर दोनों सलामी बल्लेबाज टिके हुए हैं और दोनों के बीच 78 रन की साझेदारी हो गई है. इंग्लैंड की टीम को अभी भी पहली सफलता की तलाश है. केएल राहुल 40 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं, वहीं यशस्वी जायस्वाल भी 36 रन के स्कोर पर खेल रहे है. पहले सेशन में कुल 26 ओवर का खेल हुआ.
भारत का स्कोर 75, क्रीज पर राहुल-यशस्वी
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: मैनचेस्टर टेस्ट मैच का पहला सेशन जारी है. इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल खेल रहे है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 75 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम पहले की तलाश में लगी हुई है. इस सेशन में अभी तक 25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.
राहुल-जायसवाल के बीच 50 की साझेदारी, इंडिया का स्कोर 52 रन
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा है. टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच फिफ्टी+ की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड टीम को पहले विकेट की तलाश है. राहुल 33 रन और यशस्वी 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
भारत का स्कोर 50 के करीब, राहुल-जायसवाल क्रीज पर
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: चौथो टेस्ट मैच का पहला सेशन जारी है. भारटीय टीम का स्कोर 48 रन हो चुका है. अभी क्रीज पर केएल राहुल और जशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. राहुल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं और यशस्वी 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत का स्कोर 30 के करीब
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है. टीम इंडिया का स्कोर 27 रन हो चुका है. जायसवाल और राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. यश्स्वी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं और केएल राहुल 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच में भारत पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गया है. इस वक्त क्रीज पर केएल राहुल और जशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 5 रन हो गया है. भारतीय टीम इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं.
भारत ने किए 3 बदलाव, अंशुल कंबोज का डेब्यू
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज डेब्यू करने जा रहे हैं. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. करुण नायर, नीतीश रेड्डी और आकाशदीप टीम से बाहर गए हैं. वहीं साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज टीम में शामिल हुए हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की बैटिंग
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारत टॉस हारा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम मैनचेस्टर में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
पहले दिन नहीं दिखेगी बारिश
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस वक्त मौसम साफ है और कुछ देर में टॉस होने वाला है.
इंग्लैंड की स्थिरता बनाम भारत की अनिश्चितता
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही घोषित कर दी है, जिसमें एकमात्र बदलाव चोटिल शोएब बशीर की जगह लियम डॉसन की एंट्री है. 35 वर्षीय डॉसन 2017 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे और गेंद के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी गहराई देंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कर्स, जोफ्रा आर्चर
दूसरी ओर, भारत को कई बदलाव करने पड़ सकते हैं. आकाश दीप और नितीश रेड्डी के बाहर होने से बॉलिंग और बैलेंस दोनों प्रभावित हुए हैं. तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और अनशुल कंबोज के बीच चयन होगा. वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनना भी रणनीतिक फैसला होगा. टीम बैटिंग ऑलराउंडर रखे या सीम-बॉलिंग विकल्प को तवज्जो दे ये जरूर माथापच्ची वाला काम होगा.
भारतीय संभावित XI: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज
प्रमुख आंकड़े और दिलचस्प तथ्य
सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक (1990) ओल्ड ट्रैफर्ड में ही आया था और तब से भारत का कोई बल्लेबाज यहां शतक नहीं बना पाया है. यानी 35 सालों से शतक का सूखा है.
जो रूट को रिकी पोंटिंग को पछाड़ने और टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए सिर्फ 120 रन की जरूरत है. फिलहाल उनके नाम पर 13259 रन हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं. अगर वे 30 रन बनाते हैं, तो द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, 31 रन बनाते हैं तो जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. वहीं सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम पर 15921 रन दर्ज हैं.
करुण नायर का तिहरा शतक जिस टेस्ट में आया था, उसी मुकाबले में लियम डॉसन ने अपना डेब्यू किया था. इस मैच में लियाम डॉसन भी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे हैं, जैसे नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर पहले मैच में की थी.
प्रमुख आंकड़े और दिलचस्प तथ्य
सचिन तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक (1990) ओल्ड ट्रैफर्ड में ही आया था और तब से भारत का कोई बल्लेबाज यहां शतक नहीं बना पाया है. यानी 35 सालों से शतक का सूखा है.
जो रूट को रिकी पोंटिंग को पछाड़ने और टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए सिर्फ 120 रन की जरूरत है. फिलहाल उनके नाम पर 13259 रन हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं. अगर वे 30 रन बनाते हैं, तो द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, 31 रन बनाते हैं तो जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. वहीं सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम पर 15921 रन दर्ज हैं.
करुण नायर का तिहरा शतक जिस टेस्ट में आया था, उसी मुकाबले में लियम डॉसन ने अपना डेब्यू किया था. इस मैच में लियाम डॉसन भी 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे हैं, जैसे नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरे पर पहले मैच में की थी.
पिच और मौसम की भूमिका
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती रही है, लेकिन काउंटी क्रिकेट में यहां पहले इनिंग में बड़े स्कोर भी बने हैं. हालांकि इस टेस्ट के दौरान बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है, जिससे खेल में बाधा आ सकती है. दिलचस्प बात यह है कि इस मैदान पर अब तक जो भी टीम पहले गेंदबाजी के लिए उतरी है, वह कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम के लिए रणनीति बनाना एक चुनौती बन सकता है.
IND vs ENG 4th Test Live Score Updates: मैनचेस्टर टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम?
तारीख- दिन- बारिश की संभावना
23 जुलाई- पहला दिन- 65%
24 जुलाई - दूसरा दिन- 40%
25 जुलाई- तीसरा दिन- 7%
26 जुलाई- चौथा दिन- 3%
27 जुलाई- पांचवां दिन- 55%
टॉस की भूमिका होगी निर्णायक
ओवरकास्ट हालात में स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसके लिए शुरुआती दो घंटे बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे. एक अच्छी शुरुआत वहां से पूरी पारी की दिशा तय कर सकती है.
पहले दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैनचेस्टर में पूरा दिन बादल छाए रहने की संभावना है. भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 3 बजे और मैच की शुरुआत 3:30 बजे होनी है, लेकिन लोकल समय 11 बजे से बारिश की संभावना जताई गई है. एकुवेदर की रिपोर्ट बताती है कि पहले दिन 65% बारिश की संभावना है. वहीं तापमान लगभग 14 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
IND vs ENG 4th Test Live Score Updates मैनचेस्टर में पहले दिन का मौसम और टॉस की भूमिका
मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहे भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती मौसम बन सकता है. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारत को अगर वापसी करनी है तो यहां से दोनों मैच जीतने होंगे, लेकिन मौसम का मिजाज इस मिशन में रुकावट डाल सकता है.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो