Ind Vs Eng 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मैच आज रांची में खेला जाना है. टॉस इंग्लैंड के नाम रहा है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इससे पिछले दो टेस्ट मैच में भारत के हिस्से में टॉस आया था ऐसे में इंग्लैंड को पहली बार इस सीरीज में टॉस जीतने का मौका मिला है. भारत ये मैच जीतकर पूरी सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
Ind Vs Eng 4th Test: बुमराह की जगह आकाशदीप टीम में शामिल
भारतीय टीम के तरफ से एक बदलाव किया गया है. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया जसप्रीत बुमराह के नहीं होने की वजह से आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है. यह आकाशदीप का डेब्यू मैच है. बता दें कि आकाश दीप को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ तीन मैच में 12 विकेट चटकाने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
🚨 A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HxEpkWhcwh
Ind Vs Eng 4th Test: क्यों किया गया आकाशदीप को शामिल
उनकी तारीफ करते हुए बैटिंग कोच ने पहले ही कहा है कि ‘वह अच्छा गेंदबाज दिखता है जिसने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसकी रफ्तार अच्छी है. वह अच्छी लाइन में गेंदबाजी करता है.’ मौसम की बात करें तो रांची में आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और खेले गए मैचों से ज्यादा ठंडा मैदान होगा, जिससे तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है. ऐसे में आकाश दीप की रफ्तार फायदेमंद हो सकती है. बता दें कि वह भारतीय टेस्ट ‘कैप’ पहनने वाले 313वें क्रिकेटर बन गए है. आइए देखते है भारत का प्लेइंग-11…
भारत (प्लेइंग-11): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Ind Vs Eng 4th Test: इंग्लैंड टीम में दो बदलाव
इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किये हैं. स्पिनर रेहान अहमद की जगह मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर और मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में भी दो विशेषज्ञ स्पिनर्स (हार्टले व बशीर) और दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों (एंडरसन और रोबिंसन) के साथ उतर रहा है.
इंग्लैंड (प्लेइंग-11): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
Ind Vs Eng 4th Test: एक भी मैच नहीं हारा है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतकर रोहित शर्मा यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में बात अगर जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन की करें यहां भारत कोई टेस्ट नहीं हारी है. यहां भारत ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. एक में उसने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरा ड्रॉ रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे मैच में भारत जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगा.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा