जायसवाल ने इंग्लैंड सीरीज में बनाए दो दोहरे शतक
यशस्वी जायसवाल ने विजाग में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए और इसके बाद राजकोट में तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. विश्व क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित है. जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने खुलासा किया कि यह सब भारत के कप्तान रोहित शर्मा के एक फोन कॉल से शुरू हुआ था. उसी कॉल ने यशस्वी की किस्मत बदल दी.
बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने कही यह बात
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा के एक फोन कॉल से जायसवाल को काफी एक्साइटेड कर दिया. यह कॉल पांच साल पहले उस समय आया था जब वह मुंबई राज्य टीम का हिस्सा थे. सिंह ने कहा कि रोहित ने मुंबई के एक खिलाड़ी के फोन पर कॉल किया और यशस्वी से बात करने की इच्छा जताई.
रोहित शर्मा ने किया था फोन
भारतीय कप्तान ने जायसवाल से बात करते हुए उनसे कहा कि वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के लिए बने हैं. उस घटना को याद करते हुए सिंह ने कहा, ‘रोहित एक महान खिलाड़ी हैं, वह मुंबई के लिए खेलते हैं. मुझे याद है एक दिन यशस्वी ने मुझे एक कहानी सुनाई थी. वह तब मुंबई के लिए खेल रहे थे. रोहित ने टीम के किसी साथी के फोन पर कॉल किया और कहा कि वह यशस्वी से बात करना चाहते हैं. बात करीब 4-5 साल पहले की है. उन्होंने यशस्वी से कहा, ‘तुम्हें यहीं होना चाहिए जहां मैं अभी हूं.’
आज रांची पहुंचेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, 23 फरवरी के मैच के लिए इस दिन से होगी टिकटों की बिक्री
रोहित और जायसवाल के बीच अब तक 788 रन की साझेदारी
सिंह ने आगे कहा कि यशस्वी ने तुरंत मुझे फोन किया और रोहित के फोन कॉल के बारे में बताया. वह बहुत उत्साहित था. अब रोहित उनके कप्तान और ओपनिंग पार्टनर हैं, इससे बढ़कर क्या हो सकता है. रोहित और यशस्वी ने अब तक 13 पारियों में एक साथ बल्लेबाजी की है जहां उन्होंने दो शतकीय साझेदारी के साथ 788 रन बनाए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण यशस्वी को काफी सराहना मिल रही हैं.