‘ऐसा लगा जैसे गिल…’, कैप्टन के लिए रवींद्र जडेजा ने कही बड़ी बात, दोहरे शतक से शुभमन ने बनाए धमाकेदार रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja on Shubman Gill in IND vs ENG 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जमाया, जबकि जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन जोड़े. गिल की पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और इंग्लैंड पर दबाव बना दिया. इस रवींद्र जडेजा ने कैप्टन गिल की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही.

By Anant Narayan Shukla | July 4, 2025 7:16 AM
an image

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में भारत ने शानदार खेल दिखाया. कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक, रवींद्र जडेजा के 89 रन और वाशिंगटन सुंदर के 42 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गिल की बल्लेबाजी देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह आउट होंगे और कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उनके खेल में कहीं नजर नहीं आई.

इस टेस्ट मुकाबले में गिल ने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी पूरी की और वो ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बन गए. यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 और ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी निभाने के बाद, उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस ऐतिहासिक पारी के साथ शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं और छह साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाई है. इसके अलावा, 25 साल की उम्र से पहले विदेशी टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले वह पहले भारतीय कप्तान भी बन चुके हैं.

ऐसा लगा कि गिल नहीं आउट होंगे

दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने गिल की पारी को लेकर कहा, “सच कहूं तो वो बहुत कॉन्फिडेंट लग रहे थे. उनकी बल्लेबाजी में कहीं से भी कप्तानी का दबाव नहीं दिखा. उन्हें एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन वो सब कुछ बहुत अच्छे से निभा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ कि वो कप्तान हैं. आज भी, दुर्भाग्य से गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई, लेकिन मुझे नहीं लगा कि वो इस पारी में आउट होंगे. आज लग नहीं रहा था कि वो आउट होगा. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. जब हम दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम लगातार साझेदारी की बात कर रहे थे, कि हमें लंबी साझेदारी करनी है और एक-दूसरे से लगातार बात करते रहना है.” (Ravindra Jadeja on Shubman Gill Innings.)

पिच पर स्पिन को मदद नहीं

पिच पर स्पिन को लेकर जडेजा ने कहा कि अब तक इस विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली है और स्पिनर की भूमिका सही फील्ड लगाकर और सही एरिया में गेंदबाजी करने की होती है ताकि बल्लेबाज को परेशानी हो. उन्होंने कहा, “अब भी मैं यही कहूंगा कि मुझे अब तक इस पिच से कुछ खास नहीं दिखा. दो दिन में मैंने एक भी गेंद घूमते हुए नहीं देखी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, उम्मीद है कि स्पिनरों को इस तरह की पिचों से मदद मिलेगी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्कोरबोर्ड का दबाव भी बल्लेबाज के दिमाग में बना रहेगा.” 

गिल ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड्स की कर दी भरमार

शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर भारतीय बल्लेबाजी के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है. उन्होंने भारतीय के तौर पर इंग्लैंड में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी. 1979 में सुनील गावस्कर ने द ओवल में 221 रन बनाए थे, फिर 2002 में राहुल द्रविड़ ने इसी मैदान पर 217 रन की शानदार पारी खेली. उसी साल सचिन तेंदुलकर ने लीड्स में 193 रन ठोके थे, जबकि रवि शास्त्री ने 1990 में द ओवल में 187 रन बनाए थे. लेकिन अब इन तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए शुभमन गिल ने इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज़ों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली है. उन्होंने एजबेस्टन की कठिन परिस्थितियों में सभी गेंदबाजों के खिलाफ आत्मविश्वास से भरे क्लासिकल क्रिकेट शॉट्स खेले और मैदान के चारों ओर रन बटोरे.

भारत ने बनाया दबाव

गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिससे भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए. पहले दिन भारत का स्कोर 211/5 था, लेकिन गिल ने जडेजा (89 रन, 107 गेंदों में, 10 चौके और एक छक्का) के साथ 203 रनों और वॉशिंगटन सुंदर (42 रन, 103 गेंदों में, तीन चौके और एक छक्का) के साथ 144 रनों की साझेदारी की. इसके बाद गेंदबाजों के शुरुआती झटकों से इंग्लैंड की हालत 25/3 हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 था, क्रीज पर जो रूट (18*) और हैरी ब्रूक (30*) मौजूद थे. अब मैच के तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट निकालकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा.

IND vs ENG: गिल के 269 रन, इंग्लैंड के 3 विकेट, दूसरे दिन का पूरा लेखा-जोखा

सचिन से लेकर युवराज तक, गिल के दोहरे शतक पर दिग्गजों ने दिल खोलकर लुटाया प्यार

एक तो कप्तान, उस पर दोहरा शतक, क्या शुभमन गिल को प्रमोट करेगा BCCI

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version