35 साल बाद कैप्टन शुभमन गिल ने तोड़ा अजहर का रिकॉर्ड, डबल सेंचुरी ने मचा दिया तहलका

IND vs ENG: टीम इंडिया के नये युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वह इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत की ओर से सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा किया है. गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उन्हें कोई मौका नहीं दिया.

By AmleshNandan Sinha | July 3, 2025 7:34 PM
an image

IND vs ENG: टीम इंडिया के नये युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. गिल ने इंग्लैंड के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके साथ ही सेना (SENA) देश में वह सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. गिल ने वास्तव में एक विशेष प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी होकर टेस्ट में एक शानदार रिकॉर्ड हासिल किया. गिल से पहले बतौर कप्तान अहजरुद्दीन ने 1990 में 192 रन बनाए थे. After 2093 days Indian captain Shubman Gill scored a double century, setting many records

सचिन-विराट का रिकॉर्ड टूटा

गिल अब दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान की लिस्ट में पटौदी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

23 वर्ष 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
25 वर्ष 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
26 वर्ष 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
27 वर्ष 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में दोहरा शतक

7 – विराट कोहली
1 – एमएके पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शुभमन गिल

यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा विदेशी टेस्ट में बनाया गया दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले 2016 में नॉर्थ साउंड में विराट कोहली ने 200 रन बनाए थे. गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में लॉर्ड्स में तिलकरत्ने दिलशान द्वारा बनाया गया 193 रन था. गिल ने कप्तान के रूप में अपनी तीसरी पारी में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया, जो सुनील गावस्कर (205 बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े, 1978) के साथ भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक है. गिल राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के साथ इंग्लैंड में टेस्ट में 200 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बन गए हैं.

500 के पार पहुंची टीम इंडिया

यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा 2019 के बाद पहली बार दोहरा शतक है. इससे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में दोहरा शतक जड़ा था. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर ने कहा कि वह भारत के कप्तान शुभमन गिल की पहले दिन की नाबाद 114 रन की पारी से प्रभावित हैं और उन्होंने इसे ‘शानदार’ और ‘ठोस’ बताया. गिल ने अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया और भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त होने के बाद से दो मैचों में दूसरा शतक लगाया, जिससे मेहमान टीम ने पहले दिन 85 ओवर में 310/5 रन बनाए. उन्होंने और रवींद्र जडेजा (जो 41 रन बनाकर नाबाद थे) ने छठे विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी भी की. टीम इंडिया ने गिल के दोहरे शतक के दम पर दूसरे दिन लंच के बाद 500 रन के स्कोर को पार पहुंच गया.

ये भी पढ़ें…

‘ड्रेसिंग रूम की बालकनी से…’, इस बैट्समैन  से खुश हैं जोनाथन ट्रॉट, कहा- उसकी रणनीति शानदार और भविष्य उज्जवल

‘आंखों ही आंखों में’, गिल और जडेजा ने तेजी से चुरा लिया रन, फिर लेने लगे मजे, देखें वीडियो

‘मैच के साथ सीरीज भी…’ शुभमन गिल ने शतक के बाद भरी हुंकार, बताया इंडियन टीम का प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version