IND vs ENG: ‘बैजबॉल, बत्ती गुल’, इंग्लैंड की करारी हार पर पूर्व स्टार वीरेंद्र सहवाग का कमेंट वायरल
IND vs ENG: भारत ने पिछले दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. इसके बाद इंग्लैंड के बैजबॉल की काफी आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर कमेंट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
By AmleshNandan Sinha | March 11, 2024 8:50 PM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास रही. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इंग्लैंड को सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हराया. कोई भी मुकाबला पांच दिनों तक नहीं चला. आखिरी मुकाबले में तो भारत ने तीन दिन से पहले ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से रौंद डाला. इंग्लैंड पर इस बड़ी जीत ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही भारत एक बार फिर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन गया है. इंग्लैंड की करारी हार के बाद उसके ‘बैजबॉल’ तकनीक की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. क्योंकि उसकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. इस बहस में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर किया उनका कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs ENG: वीरेंद्र सहवाग ने किया यह कमेंट
वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर लिखा कि बैजबॉल, बत्ती गुल. पागलपन के लिए कोई तरीका होना चाहिए. इंग्लैंड के पास बराबरी करने लायक खेल नहीं था और विशेषकर दूसरे टेस्ट मैच के बाद वह अनजान दिख रहा था. कप्तान के बुरी तरह असफल होने से उनकी मुसीबतें और बढ़ गईं और ऐसा लग रहा था जैसे वे भ्रम में जी रहे हैं. इस पद्धति को सफल बनाने के लिए, पागलपन की एक पद्धति की आवश्यकता है, जिसका इंग्लैंड में घोर अभाव था. सहवाग का यही मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bazball , Batti Gull. There needs to be a method to madness. England simply didn’t have the game to match and looked clueless particularly after the second test match . The captain failing miserably only added to their woes and they simply looked like living in an illusion . For… pic.twitter.com/wVtNN1nV8X
IND vs ENG: आखिरी मुकाबले में बुरी तरह हारा इंग्लैंड
आखिरी मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में भारत के स्पिनरों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 218 के स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतकों के दम पर पहली पारी में 477 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 77 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड को ध्वस्त कर दिया. धर्मशाला स्टेडियम में तीन दिनों के भीतर भारत ने दूसरी पारी में 195 रन पर इंग्लैंड को ढेर कर दिया.
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 259 रनों के बढ़त को पाटने का प्रयास किया, लेकिन तीसरे दिन लंच तक मेहमान टीम 103 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी. मैच के बाद अश्विन ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट जीतो और विकेट लो, एक गेंदबाज इससे ज्यादा और क्या मांग सकता है. दूसरी पारी में जो रूट ने 84 रन बनाकर अपनी टीम को कुछ देर संभाला लेकिन वह नाकाफी था. कुलदीप यादव ने रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस सीरीज में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनें.