बैजबॉल से पार पाना भी टीम इंडिया की बाधा, स्टोक्स-मैकुलम की जुगलबंदी और आंकड़ों पर एक नजर

IND vs ENG Bazball Style Batting Statistics of English Cricketers: इंग्लैंड की आक्रामक 'बैजबॉल' शैली भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में बड़ी चुनौती के रूप में देखी जा रही है. 2022 में एजबैस्टन टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड ने इस नई शैली का दम दिखाया था. अब सवाल यह है कि क्या वे जसप्रीत बुमराह जैसे इन-फॉर्म गेंदबाज के खिलाफ इस अंदाज को पूरी सीरीज तक कायम रख पाएंगे?

By Anant Narayan Shukla | June 18, 2025 1:28 PM
feature

IND vs ENG Bazball Style Batting Statistics of English Cricketers: भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ क्रिकेट के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित होगी. कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में खेली जा रही इस आक्रामक टेस्ट शैली की झलक भारत को पहली बार 2022 में एजबैस्टन में देखने को मिली थी, जहां इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की थी. हालांकि, अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इंग्लैंड इस नई शैली को एक फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह वाली भारतीय टीम के खिलाफ पूरे सीरीज तक बनाए रख पाएगा?

2022 में भारत के खिलाफ जीत और 2023 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए रोमांचक ड्रॉ से यह साफ हो गया कि स्टोक्स-मैकुलम का सकारात्मक, आक्रामक और नतीजा केंद्रित क्रिकेट का फॉर्मूला स्थायी रूप से लागू हो चुका है. इसके बाद इंग्लैंड ने कुछ यादगार जीतें दर्ज कीं तो कुछ निराशाजनक हार भी झेलीं. हालांकि घरेलू मैदान पर इंग्लैंड ने स्टोक्स-मैकुलम युग में 20 में से 15 टेस्ट जीते हैं, केवल चार हारे (दो ऑस्ट्रेलिया से, एक-एक श्रीलंका और साउथ अफ्रीका से) और एक मैच ड्रॉ रहा.

जीत परसेंट के साथ औसत और स्ट्राइक रेट भी लाजवाब

इस जोड़ी के नेतृत्व में इंग्लैंड की जीत प्रतिशत 75% रही है, जो विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक है. पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने जून 2022 से अब तक घर में खेले गए आठ में से सात टेस्ट जीते हैं और 87.5% जीत प्रतिशत हासिल की है. ठीक उसी महीने जब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस नए युग की शुरुआत की थी. घरेलू मैदान पर स्टोक्स-मैकुलम की अगुवाई में इंग्लैंड के टॉप-7 बल्लेबाजों का औसत 43.86 है, जो श्रीलंका (44.39) के बाद दूसरा सबसे ऊंचा है. वहीं स्ट्राइक रेट के मामले में इंग्लैंड का औसत 73.90 है, जो दुनियाभर की बाकी टीमों से कहीं आगे है. भारत का स्ट्राइक रेट 60.88 है, जो काफी पीछे है.

जो रूट की शानदार बल्लेबाजी आंकड़े

बैजबॉल के इस दौर में इंग्लिश खिलाड़ी इस शैली को सिर्फ अपनाते ही नहीं, बल्कि उसमें पूरी तरह रच-बस गए हैं. ओपनर से लेकर टेलेंडर तक हर खिलाड़ी आसानी से छक्के लगाता है और अपने सबसे खराब दिन में भी कुछ उल्लेखनीय करने की क्षमता रखता है. इस दौर में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों की बात करें तो, जो रूट ने 20 टेस्ट में 1,783 रन बनाए हैं (औसत 63.67, स्ट्राइक रेट 70.81, 7 शतक, 7 अर्धशतक). 

अन्य बल्लेबाजों ने भी दिखाया है दम

उनके अलावा ओली पोप ने 17 टेस्ट में 1,352 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 48.28 रहा. पोप ने 76.16 की स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. वहीं बल्लेबाज जैक क्रॉली के 17 टेस्ट में 1,045 रन हैं हालांकि उनका औसत थोड़ा कम 38.70 है, हालांकि स्ट्राइक रेट के मामले में पोप और रूट से आगे हैं, उनका स्ट्राइक रेट 77.29 का रहा है.

वहीं बेन डकेट ने 13 टेस्ट में 47.95 की औसत और 88.87 की स्ट्राइक रेट से 1,007 रन बनाए हैं और कप्तान बेन स्टोक्स ने 17 टेस्ट में 974 रन बनाए हैं. ऑलराउंडर कैप्टन का औसत 42.34 और स्ट्राइक रेट 71.04 का रहा है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदान पर वाकई में बैजबॉल स्टाइल में खेल रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या भारत इस शानदार घरेलू रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज कर पाएगा? जो उसे 18 साल पहले नसीब हुई थी. 

बुमराह को बार-बार चोट क्यों लग रही है? योगराज सिंह ने बताया कारण, इस आदत को तुरंत बंद करने की दी सलाह

कांटों की राह पर हैं शुभमन गिल! इंग्लैंड में डरावना है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, लीड्स में तो आखिरी जीत 23 साल पहले…

विराट-रोहित के पास समय ही नहीं बचा था, इसलिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, वर्ल्ड कप विजेता कोच का दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version