IND vs ENG: बेन डकेट ने भारत के हाथों से छीन ली जीत, 371 रनों का लक्ष्य भी हो गया आसान
IND vs ENG: लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इंग्लेंड को जीत के लिए चौथे दिन 371 रनों का विशाल स्कोर दिया. हालांकि इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए 371 रनों का लक्ष्य पांचवें दिन आखिरी सत्र में हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जीत की पटकथा लिखी. उन्होंने ऐतिहासिक 149 रनों की बेजोड़ पारी खेली.
By AmleshNandan Sinha | June 25, 2025 6:54 AM
IND vs ENG: टीम इंडिया को लीड्स में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बेन डकेट के शानदार 149 और जो रूट के नाबाद 53 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया और आत्मविश्वास और नियंत्रण के साथ 371 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया. मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले, बारिश के कारण चाय का ब्रेक जल्दी हो गया, तभी शार्दुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत की उम्मीदों को फिर से जगा दिया. हालांकि, जो रूट और बेन स्टोक्स की अनुभवी जोड़ी अब भारत और नाटकीय वापसी के बीच खड़ी है. ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण डबल स्ट्राइक – बेन डकेट और हैरी ब्रुक के साथ भारत की उम्मीदों को फिर से जगाया. कई कोशिशों के बावजूद, मेहमान टीम को सफलता नहीं मिल पाई, ओपनिंग स्टैंड ने उन्हें निराश किया और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जैक क्रॉली ने अच्छी गति से अर्धशतक बनाया, जबकि लंच के बाद जसप्रीत बुमराह अप्रभावी रहे. दूसरी पारी में बुमराह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. Ben Duckett snatched victory from India Team India lost by 5 wickets
दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने गंवाए 4 विकेट
इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में चार विकेट भले ही गंवाये लेकिन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत की औसत गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाकर शानदार शतक के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. जीत के लिये 371 रन के लक्ष्य के जवाब में डकेट ने 170 गेंद में 149 रन बनाये. इंग्लैंड ने चाय ब्रेक तक चार विकेट पर 269 रन बना लिये थे. उसे आखिरी सत्र में सिर्फ 102 रन की जरूरत थी. कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर थे. दोनों का कुल टेस्ट अनुभव 266 मैचों का है और उन्हें टीम को जीत तक ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती दिख रही थी. हालांकि कप्तान स्टोक्स ने अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन रूट ने टीम को जीत दिला दी.
🏴 ENGLAND WIN! 🏴
Root and Smith finish off a monster chase at Headingley to put us 1-0 up in the series!!! pic.twitter.com/G0IbjA3pEC
बायें हाथ के बल्लेबाज डकेट ने सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह को संभलकर खेला. बुमराह ने 16 ओवर में 55 रन दिये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. डकेट और जैक क्रॉली (65) ने पहले विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी की. लंच के बाद कुछ देर बारिश होने से भारत को फायदा मिला और सुबह नाकाम रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 ओवर में 69 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने क्रॉली को स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाया. इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले ओली पोप (आठ) को पवेलियन भेजा. दोहरे झटकों के बावजूद डकेट ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी.
भारत ने 5 विकेट से गंवाया मैच
सुबह के सत्र में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दबाव बनाये रखा. डकेट को सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल से जीवनदान भी मिला. रवींद्र जडेजा को पिच से कोई मदद नहीं मिली और डकेट ने उन्हें कई अच्छे रिवर्स स्वीप लगाये. एक रिवर्स स्वीप पर उन्होंने चौका लगाया तो दूसरी पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ा. कुलदीप यादव जैसे फॉर्म में चल रहे स्पिनर को नहीं उतारने का भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा. शार्दुल ने डकेट और हैरी ब्रूक (0) को आउट करके भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की. डकेट ने कवर में नीतीश रेड्डी को कैच थमाया जबकि ब्रूक ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दिया. आखिरकार भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.