‘बच्चे से पहले देश’, केएल राहुल के जज्बे को सलाम, कोच ने किया बड़ा खुलासा

IND vs ENG: इस समय टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल की खूब तारीफ हो रही है. उनके जज्बे की तारीफ हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंत बदानी ने बताया कि कैसे राहुल अपने छोटे बच्चे को छोड़कर पूरी टीम से पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए और भारत ए लिए मैच भी खेला. उन्होंने देश के कर्तव्य को अपने परिवार से आगे रखा. राहुल ने दूसरी पारी मे शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

By AmleshNandan Sinha | June 26, 2025 11:12 PM
an image

IND vs ENG: भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने केएल राहुल की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए बताया कि कैसे वह हाल ही में पिता बनने के बावजूद इंग्लैंड में भारतीय टीम से जल्दी जुड़ गए. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मौजूदा टेस्ट टीम में सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज राहुल बाकी टीम से पहले इंग्लैंड पहुंचे और आईपीएल 2025 के पूरा होने के बाद रेड-बॉल क्रिकेट के लिए तैयार होने के लिए इंडिया ए गेम खेला. दाएं हाथ के इस खूबसूरत बल्लेबाज ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड में अपने शुरुआती आगमन का समर्थन किया, जिससे उनके फैसले को सही ठहराया गया और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया. country over his child salute to KL Rahul spirit coach made a big revelation

राहुल बाकी टीम से पहले पहुंचे थे इंग्लैंड

बदानी, राहुल के दृढ़ संकल्प से पूरी तरह प्रभावित थे, उन्होंने कहा कि मार्च में पिता बनने के बावजूद, उन्होंने ब्रेक नहीं लेने का फैसला किया. इसके बजाय, राहुल ने अपनी फ्रैंचाइजी के लिए पूरा आईपीएल सीजन खेला और फिर सीधे राष्ट्रीय टीम के लिए इंग्लैंड चले गए.
बदानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मुझे यह बात बहुत पसंद आई कि वह ऐसा व्यक्ति था जिसने कहा, ‘मैं जल्दी इंग्लैंड जाना चाहता हूं. मैं साइड गेम खेलना चाहता हूं.’ उन्होंने जो शतक बनाया, उसे भूल जाइए. वह बाद में आया. इरादा मायने रखता है. वहां जल्दी पहुंचने का इरादा, तैयार रहना, टीम के साथ रहना. यह मत भूलिए कि वह एक युवा पिता हैं और मुझे नहीं लगता कि उनका बच्चा शुरू में उनके साथ यात्रा कर रहा है. इसलिए उनके लिए यह कहना कि ‘मेरे बच्चे से ज्यादा देश’ यह एक बहुत बड़ा फैसला है.’

दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने कहा कि राहुल सीनियर खिलाड़ी होने के कारण भारत ए के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड जाने से बच सकते थे, लेकिन उन्होंने शानदार प्रतिबद्धता दिखाई और इसके लिए कोई बहाना नहीं बनाया. उन्होंने कहा, ‘वह आसानी से कह सकते थे, ‘मैं वैसे भी साइड गेम नहीं खेलूंगा, मैं सीधे टेस्ट मैच खेलूंगा.’ लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’

केएल राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी

पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक ने न केवल भारत को महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचाया, बल्कि इसने रोहित और कोहली के संन्यास के बाद भारत के नये दौर के बल्लेबाजी क्रम के स्तंभ के रूप में राहुल के स्थान की पुष्टि भी की. भारतीय क्रिकेट के संक्रमण काल ​​में, जहां युवा खिलाड़ी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और नेतृत्व बदल रहा है, बदानी ने कहा कि राहुल ने शानदार प्रतिबद्धता दिखाई और टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी की भूमिका को बखूबी निभाया. बदानी ने कहा, ‘मुझे याद है कि केएल ने टेस्ट सीरीज से पहले एक बयान दिया था: ‘मुझे इस टीम की परवाह है और मैं यहां रहना चाहता हूं.’ वह इंग्लैंड जाना चाहता था. मैं उसकी आंखों और उसके शब्दों में भूख देख सकता था. रोहित और विराट की अनुपस्थिति में, वह सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज बन जाता है और उसने यह भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से निभाई है.’

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! इस गेंदबाज की हो सकती है एंट्री

पंत को किनारे ले जाकर समझाएं गौतम गंभीर, अश्विन ने दिया चौंकाने वाला सुझाव

India vs England दूसरे टेस्ट से पहले ICC ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, मैच पर पड़ेगा असर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version