IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. 7 मार्च (गुरुवार) को भारतीय टीम अपना पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेल रही है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ रजत पाटीदार के चोटिल होने के कारण पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ‘एक्स’ को बताया कि 6 मार्च (बुधवार) को अभ्यास सत्र के दौरान पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई है.
Test Cap number 3⃣1⃣4⃣
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Congratulations to Devdutt Padikkal who is all set to make his Test Debut! 👏👏
Go well @devdpd07 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6XdcvaKl0s