ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज
KL Rahul on Rishabh Pant Run Out at Lords IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले केएल राहुल के शतक की जल्दबाजी टीम इंडिया पर भारी पड़ी. उनकी गलती की कीमत ऋषभ पंत ने चुकाई, जो बशीर के ओवर में आत्मघाती तरीके से रन आउट हो गए. दिन खत्म होने के बाद राहुल ने माना कि यह रन आउट पारी की लय तोड़ने वाला पल था.
By Anant Narayan Shukla | July 13, 2025 10:25 AM
KL Rahul on Rishabh Pant Run Out at Lords IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स मैदान पर शतक और ऑनर्स बोर्ड पर नाम. यह एक ऐसा तमगा है, जिससे कई दिग्गज महरूम रहे हैं, इसमें सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है. लेकिन इसके लिए जल्दबाजी करना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ा. यह गलती की केएल राहुल ने और इसके लिए कुर्बानी ली गई ऋषभ पंत की. दरअसल भारत लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच से पहले भारत का स्कोर 247 रन पर 3 विकेट की मजबूत स्थिति में था. शोएब बशीर ने उस सत्र का अंतिम ओवर फेंकने के लिए गेंद संभाली. लेकिन तीन गेंदों के भीतर ही ऋषभ पंत रन आउट हो गए और वह भी एक आत्मघाती अंदाज में. इसमें सबसे बड़ी गलती केएल राहुल की रही, इसका उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद खुलासा किया.
दिन के अंत में केएल राहुल ने स्वीकार किया कि लंच से पहले शतक पूरा करने की उनकी बेताबी ने भारत की पारी की लय बिगाड़ दी. राहुल ने बताया कि उन्होंने लंच से कुछ ओवर पहले ही पंत से कहा था कि वह कोशिश करेंगे कि ब्रेक से पहले शतक पूरा कर लें. जब उन्होंने बशीर के ओवर की पहली गेंद पर स्क्वेयर कवर की ओर एक सिंगल लिया, तो पंत ने नाराजगी जताई कि वह गेंद चौके के लायक थी और उसे बर्बाद कर दिया गया. दो गेंद बाद, पंत ने जोखिम भरा रन लेने की कोशिश की और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार डायरेक्ट हिट के कारण रन आउट हो गए. 74 रन पर खेल रहे पंत को शायद लग रहा था कि वह भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन यह उम्मीद अधूरी रह गई.
राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह आदर्श स्थिति नहीं थी. लंच से पहले मैंने पंत से कहा था कि अगर मौका मिले तो मैं अपना शतक पूरा करना चाहूंगा. और चूंकि बशीर वो आखिरी ओवर फेंक रहा था, मुझे लगा कि यह अच्छा मौका है. लेकिन दुर्भाग्य से, मैंने सीधे फील्डर को मार दिया.” उन्होंने आगे कहा, “यह वो गेंद थी जिसे मैं बाउंड्री के लिए खेल सकता था. इसके बाद पंत ने मुझसे कहा कि स्ट्राइक रोटेट करें, ताकि वो मुझे फिर से स्ट्राइक दे सके. लेकिन जो हुआ, नहीं होना चाहिए था. उस समय रन आउट होना वास्तव में पारी की लय को बिगाड़ गया. हम दोनों के लिए यह निराशाजनक था. कोई भी इस तरह अपना विकेट गंवाना नहीं चाहता.”
बढ़त बनाने का मौका खो दिया- राहुल
भारत ने मजबूत पकड़ को खो दिया और अचानक 254 पर 5 विकेट खो दिए, जबकि पहले सत्र में उसने 22.3 ओवर में 103 रन बनाकर पूरी तरह नियंत्रण बना रखा था. लंच ब्रेक के बाद दूसरे ओवर में केएल राहुल ने भी बशीर की गेंद पर किनारा देकर अपना विकेट गंवा दिया यह बशीर का उस पारी में एकमात्र विकेट रहा. राहुल ने कहा, “बिलकुल थोड़ी निराशा है क्योंकि टी ब्रेक से ठीक पहले तक हम अच्छी स्थिति में थे. मेरी और पंत की लंबी साझेदारी हो चुकी थी, लेकिन वह लंच से पहले आउट हुए और मैं लंच के तुरंत बाद. ये बिल्कुल भी आदर्श स्थिति नहीं थी. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को शुरुआत मिली थी और ऐसी स्थिति में कम से कम एक या दो को बड़ी पारी खेलनी चाहिए. यही तरीका होता है टेस्ट मैच में बढ़त बनाने का.”
इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, लेकिन भारत ने गलत समय पर गलतियां करके खुद को मुश्किल में डाल दिया और दबदबा कायम रखने का मौका गंवा दिया. राहुल ने भी माना कि भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का मौका गंवाया, जिससे टीम को बढ़त मिल सकती थी. हालांकि इसके बाद रवींद्र जडेजा के 72, नितीश रेड्डी 30 और वाशिंगटन सुंदर के 23 रनों की बदौलत भारत ने अपनी पारी 387 रन पर समाप्त की. वहीं इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं.