सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत

IND vs ENG: भारत की तीन-तीन क्रिकेट टीमें इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं. पुरुषों की सीनियर टीम तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में व्यस्त है तो वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारत की सीनियर महिला टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड को हराने के बाद वनडे सीरीज़ खेल रही है. अंडर-19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ एक बहु-प्रारूप सीरीज खेल रही है. इसी टीम की ओर से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी धूम मचा रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 17, 2025 5:24 PM
an image

IND vs ENG: टीम इंडिया का एक प्रतिभाशाली किशोर इस समय भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड में धूम मचा रहा है. वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 टीम की इंग्लैंड पर यूथ वनडे सीरीज में 3-1 से जीत के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने प्रदर्शन से सनसनी बने इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 174 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए. इस युवा खिलाड़ी ने सीरीज के दौरान 27 छक्के लगाए और एक शानदार शतक भी जड़ा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट विश्लेषक और सांख्यिकीविद् डैनियल पीकॉक ने बताया कि कैसे वैभव लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और इंग्लैंड में उनके प्रशंसक भी बढ़ गए हैं. Fan following equal to Sachin and Kohli 14 year old star earned this in England

पहली बार 31 गेंद पर 86 रन बना डाले

पीकॉक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘हालांकि पहली बार जब मैंने उन्हें खेलते हुए देखा था, तो मुझे याद है कि दूसरे वनडे के लिए नॉर्थम्पटनशायर में उत्साह का माहौल था, अधिक तस्वीरें, अधिक प्रेस, यहां तक कि बीबीसी भी उन्हें खेलते हुए देखने आया था. मुझे पता था कि मैं एक गंभीर स्टार प्रतिभा को देख रहा हूं. उसने 40 ओवरों के खेल में 31 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे. तेज गेंदबाज सेबेस्टियन मॉर्गन की गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच करने के बाद उसे खड़े होकर तालियां मिली. आउट होने के बाद उसका स्कोर बताते हुए कमेंटेटर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस लड़के को और भी खेलते हुए देखेंगे.’

दूसरे ही मैच में जड़ दिए 143 रन

पीकॉक ने कहा, ‘वॉर्सेस्टरशायर के घरेलू मैदान पर लगभग सभी दिशाओं में प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने 78 गेंदों पर आराम से 143 रन बनाए. जब तक वह स्पिन की चपेट में आकर डीप में कैच आउट हुए, तब तक मुझे लगता है कि मैदान में मौजूद सभी लोगों को बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि उन्होंने कुछ बहुत ही खास देखा है.’ वैभव इस सीरीज के दौरान स्टार बन गए और उनकी पारियों को प्रशंसकों और विशेषज्ञों, दोनों से सराहना मिली. पीकॉक ने बताया कि प्रशंसक इस युवा खिलाड़ी को खेलते देखने के लिए दूर-दूर से आते थे और उन्होंने इस खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे भारत के महान खिलाड़ियों के साथ तुलना करते हुए देखा.

जल्द की सीनियर टीम में होंगे शामिल

पीकॉक कहते हैं, ‘लोग यहां उसके बारे में शोर मचाने लगे हैं. क्रिकेट प्रशंसक पहले से ही जानते हैं कि वह कौन है. भले ही वे सभी उसका नाम ठीक से नहीं बोल पाते. ये खेल आमतौर पर कुछ कट्टर प्रशंसकों को आकर्षित करते हैं, लेकिन निश्चित रूप से मीडिया का थोड़ा ज्यादा ध्यान रहा है (बीबीसी, द एथलेटिक, गेटी वगैरह जैसे चैनल) और बहुत सारे ब्रिटिश-भारतीय पहली बार वैभव को खेलते हुए देखने आए हैं. मुझे यकीन है कि उसे टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर खेलना शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. जब वह सीनियर लेवल पर डेब्यू करेगा और बड़े स्कोर बनाने लगेगा, तो दुनिया में हर कोई जान जाएगा कि वह कौन है. वह सचिन और कोहली जितना फेमस होगा.’

ये भी पढे…

IND vs ENG: मैनचेस्टर में 27 शतक वाले इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह! पिछली दो सीरीज में नहीं मिला मौका

Japan Open 2025: क्या खत्म हो रही है भारत की चमक? इन खिलाड़ियों को मिली हार

ICC Rankings: कोहली का ‘विराट दबदबा’ कायम, वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version