IND vs ENG:
टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में दुबारा दोहरा शतक जड़ दिया है. वह भी इंग्लैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में. जायसवाल ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था. रविवार को जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा है. सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के जड़े हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के महान बल्लेबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की है. साथ ही जायसवाल के नाम इस सीरीज में 20 छक्के दर्ज हो चुके हैं. 147 साल के क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को अब भी दो और टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में जायसवाल अपने इस रिकॉर्ड को और बड़ा कर सकते हैं.
रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दूबारा बल्लेबाजी करने आए जायसवाल
तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए और अपना शतक पूरा करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने पीठ में ऐंठन की शिकायत की और फिजियो ने उन्हें बाहर जाने की सलाह दी. लेकिन चौथे दिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद जायसवाल दुबारा क्रीज पर आए और उन्होंने बड़ा धमाका कर दिया. एक पारी में जायसवाल के बल्ले से 12 छक्के लगे. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वसीम अकरम ने 1996 में 12 छक्के लगाए थे.
एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें
यशस्वी जायसवाल खेल के इतिहास में एक ही टेस्ट श्रृंखला में 20 या अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.जायसवाल की छक्कों की सीरीज ने भारतीय टीम को एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में भी मदद की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक श्रृंखला में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम बन गई है. पहले से ही 48 छक्कों के साथ, भारत ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47 छक्के लगाकर अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया. इस लिस्ट में इंग्लैंड (43 छक्के) और ऑस्ट्रेलिया (40 छक्के) टीमें नंबर 3 और नंबर 4 पर हैं.
𝗧𝗵𝗲 𝗳𝗶𝗿𝘀𝘁 𝘁𝗶𝗺𝗲 𝘄𝗮𝘀 𝘀𝗼 𝗻𝗶𝗰𝗲 𝗵𝗲 𝗷𝘂𝘀𝘁 𝗵𝗮𝗱 𝘁𝗼 𝗱𝗼 𝗶𝘁 𝘁𝘄𝗶𝗰𝗲 😎#YashasviJaiswal notches up his 2nd 2️⃣0️⃣0️⃣ in the #IDFCFirstBankTestSeries 🤩#INDvENG #BazBowled #JioCinemaSports pic.twitter.com/ObS0J0pF6j
— JioCinema (@JioCinema) February 18, 2024
टीम इंडिया के नाम भी दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
जब भारत की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बात आती है तो रोहित शर्मा की टीम इस सूची में सबसे आगे है. राजकोट टेस्ट में उनके नाम 28 छक्के दर्ज हो गए हैं. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में विजाग में दक्षिण अफ्रीका (27 छक्के) के खिलाफ आया था. दूसरी पारी में भारत ने कुल 18 छक्के लगाए, यह भी टीम के लिए एक रिकॉर्ड है.
जायसवाल ने बनाए नाबाद 214 रन
दूसरी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाने वाले जायसवाल 104 रन पर रिटायर हर्ट हो गए थे. चौथे दिन वह फिर लौटे और सरफराज के साथ शानदार साझेदारी की. 214 रन बनाकर जायसवाल नाबाद रहे. भारत ने जब अपनी पारी घोषित की उस समय टीम ने अंग्रेजों पर 556 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इंग्लैंड के लिए, रेहान अहमद ने अपने 25 ओवरों में एक विकेट लिए और 108 रन दिए. जो रूट (1/111) और टॉम हार्टले (1/78) को एक-एक सफलता मिली.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा