IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांट मैच की टेस्ट सीरीज जारी है. टीम इंडिया सीरीज में 3 मैच के बाद 1-2 से पीछे चल रही है. बुधवार से मैनचेस्टर में टीम इंडिया को चौथा टेस्ट मैच खेलना है. यब मैच टीम के लिए बेहद जरूरी मैच भी ह, भारतीय टीम के लिए ये करो या मरो का मैच है. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को झटके पर झटके लग रहे हैं.
भारतीय टीम को रविवार को दो बड़े झटके लगे हैं. पहले तेज गेंदबाज आकाशदीप के चोटिल होने की खबर आई उसके बाद देर शाम ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की खबर सामने आई. सूत्रों ने साफ कर दिया है कि नितीश रेड्डी घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. निश्चित तौर पर इन दोनों ही खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट सा बाहर होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है. टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल के सामने अब सबसे बड़ा चैलेज अपनी प्लेइंग इलेवन उतारने का हो गया है.
IND vs ENG: रेड्डी के घुटने में लगी चोट
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की खबर सामने आई है. सुत्रों की मानें तो रेड्डी को जिम ट्रेनिंग दौरान चोट लगी है. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया और रिपोर्ट साफ हुआ कि उनका लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार नितीश के घुटने में गंभीर चोट है. इसके बाद संभावना बेहद ही कम है कि यह ऑलराउंडर मैनचेस्टर टेस्ट के बाद ओवल टेस्ट में भी टीम शायद ही वापसी कर पाए.
नीतीश रविवार को मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलकात करने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ नहीं थे. चौथे टेस्ट से पहले आकाशदीप और अर्शदीप उसके बाद नीतीश के चोटिल होने से टीम प्रबंधन के साथ-साथ फैंस को भी झटका लगा है. इसके अलावा बैकअप के दौर पर तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम के साथ जोडा गया है और वह जल्द टीम के साथ जुड जाएंगे.
सीरीज में कैसा रहा नीतीश का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस टेस्ट सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 4 पारियों में 15 के औसत से 52 रन बनाए. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 30 रहा, तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने फेंके 28 ओवरों में 3 विकेट चटकाए. एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक-एक रन बनाकर आउट हुए. वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपने पहले ओवर में दो अहम सफलताएं हासिल कीं और दूसरी पारी में एक और विकेट भी लिया.
करो या मरो का मैच, बुमराह पर संशय
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने पहले ही यह संकेत दे दिया था कि वह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैचों में ही भाग लेंगे. बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में हिस्सा लिया था, जबकि बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट से उन्हें आराम दिया गया था. इसके बाद वह तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चौथे और आखिरी टेस्ट में शामिल किया जाता है या नहीं.
वहीं दूसरी ओर, तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन की चोट से परेशान हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. मोहम्मद सिराज ने अब तक इस सीरीज के सभी तीनों टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या टीम प्रबंधन उन्हें इस मुकाबले में आराम देगा. ऐसे में चौथे टेस्ट के लिए भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण में क्या बदलाव होंगे, यह तय होना अभी बाकी है.
ये भी पढे…
इंग्लैंड को मिले तीन-तीन गिफ्ट, WTC पर ICC के इस फैसले से झूम उठा ECB
चौथे टेस्ट से पहले सामने आया पंत का हेल्थ अपडेट, Video में यह काम करते दिखा स्टार
कर्नाटक लौटे करुण नायर, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो