श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिली? कोच गंभीर का हैरान करने वाला रिएक्शन

IND vs ENG Gautam Gambhir on Shreyas Iyer Exclusion from Indian Team: इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जिससे कई लोग हैरान हुए. अय्यर ने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, फिर भी चयन नहीं हुआ.जब कोच गौतम गंभीर से इस पर पूछा गया, तो उन्होंने जवाब टाल दिया और आईपीएल फाइनल में सेना प्रमुखों को बुलाने के फैसले की सराहना की.

By Anant Narayan Shukla | May 29, 2025 8:08 AM
an image

IND vs ENG Gautam Gambhir on Shreyas Iyer Exclusion from Indian Team: इंग्लैंड दौरे के लिए पिछले शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा की गई. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया के इस दौरे के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हुई, लेकिन कुछ नामों का न होना चौंका गया. इसमें घरेलू क्रिकेट, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था. हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया और जब मुख्य कोच गौतम गंभीर से इस पर पूछा गया, तो उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने के सवाल को टाल दिया लेकिन तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल में देश के सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना की.

शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर को 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. भारत की कमान युवा शुभमन गिल संभालेंगे और ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे. पंजाब किंग्स को अपनी अगुआई में आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाने वाले अय्यर के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘मैं चयनकर्ता नहीं हूं.’’

आईपीएल फाइनल में शामिल होंगे सेना प्रमुख

हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद गंभीर ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में आमंत्रित करने के लिए बीसीसीआई की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह एक अविश्वसनीय कदम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आम तौर पर बीसीसीआई की बहुत सी बातों पर आलोचना करते हैं लेकिन यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय है. बीसीसीआई ने इस दृष्टिकोण से पहल की है कि पूरा देश एक है और पूरे देश को सशस्त्र बलों को उनके बिना शर्त किए गए कार्यों के लिए सलाम करना चाहिए.’’

बीसीसीआई को श्रेय देना चाहिए

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. गंभीर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि बीसीसीआई द्वारा इस तरह की पहल करने के लिए हमें बीसीसीआई और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सशस्त्र बलों को बहुत अधिक श्रेय देना चाहिए जो बिना किसी शर्त हमारी मदद और हमारी रक्षा कर रहे हैं.’’ जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना प्रमुख हैं.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनेगा

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने घोषणा की थी कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए आईपीएल फाइनल के लिए सभी भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों, शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को निमंत्रण दिया है. ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई थी. जम्मू-कश्मीर के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.

बांग्लादेश-द. अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान पर ही भिड़े, गला पकड़ा हेलमेट खींचा, वायरल हुआ वीडियो 

‘यह अपमान…’, जिस काम के लिए ऋषभ पंत की हुई तारीफ, अश्विन ने उसी के लिए लताड़ा

लीग स्टेज समाप्त, देखें अब तक के टॉप रन स्कोरर और विकेट लेने वाले 10 बल्लेबाज और बॉलर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version