इंग्लैंड दौरे को लेकर दबाव में हैं गौतम गंभीर! सीरीज से पहले खोला राज, खुद बताया क्या है कारण

Gautam Gambhir on IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है, जहां 5 टेस्ट मैचों की चुनौती होगी. रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद कप्तानी अब शुभमन गिल के हाथों में है. कोच गौतम गंभीर ने माना कि टीम के प्रदर्शन का दबाव हमेशा बना रहता है, चाहे जीत हो या हार.

By Anant Narayan Shukla | June 6, 2025 9:43 AM
an image

Gautam Gambhir on IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. विदेश दौरा किसी भी टीम के लिए कठिन होता ही है. और भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा इसका अपवाद नहीं है. भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में 18 साल पहले कोई सीरीज जीती थी, ऐसे में चाहे कप्तान हो, कोच उन पर दबाव जरूर रहेगा. ऊपर से भारत के अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और टीम की कमान शुभमन गिल पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोच गौतम गंभीर इस दौरे को लेकर दबाव में हैं? भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने माना है कि टीम के प्रदर्शन का दबाव कभी खत्म नहीं होता, चाहे जीत मिले या हार. 

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस जिम्मेदारी को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी. गंभीर ने कहा वे हमेशा दबाव में रहते हैं. चाहे मैं चैंपियंस ट्रॉफी जीते या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन गंभीर ने कहा कि इस जीत से उनकी जिम्मेदारी की भावना या सोच में कोई बदलाव नहीं आया है.

उन्होंने आगे कहा कि बतौर कोच दबाव उनके साथ हमेशा रहता है. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा दबाव में रहता हूं, चाहे हमें नतीजे मिले या नहीं. अगर आपने मुझसे यह सवाल न्यूजीलैंड के बाद पूछा होता, तो भी जवाब यही होता हां, मैं दबाव में हूं. ऑस्ट्रेलिया के बाद भी यही जवाब होता हां, मैं दबाव में हूं.”

आईसीसी खिताब जीतने के बावजूद गंभीर जमीन से जुड़े नजर आए और कहा कि टीम के हर मैच में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की चाह हमेशा बनी रहती है. उन्होंने आगे कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी मैं दबाव में हूं क्योंकि बतौर कोच आप हमेशा नतीजे चाहते हैं. हर मैच में जब आप इस टीम के साथ होते हैं, तो आप देश के लिए परिणाम चाहते हैं बात बस इतनी सी है.”

गिल-पंत युग की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी. यह सीरीज 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत भी होगी. इसी दौरे से भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें केंद्र में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवा होंगे. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

‘टेस्ट संन्यास पर पिता निराश थे’, रोहित शर्मा ने बताया; उनकी क्रिकेट बारीकियों समझ और संघर्षों ने यहां तक पहुंचाया

‘सोचा अंगूठा कटवा दूं’, क्रिकेटर ने बताया स्याह सच, महीनों खेल से रहा दूर अब भारत के खिलाफ टेस्ट में करेगा वापसी

‘मानसिक अस्पष्टता’ के कारण विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट लिया, ग्रेग चैपल ने बताया गजब का कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version