‘PM मोदी के बाद तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली शख्स बनेंगे गिल’, टेस्ट कप्तान की हो रही तारीफ

IND vs ENG: टीम इंडिया को एक नया टेस्ट कप्तान मिल गया है. युवा शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाली गई है, उनका पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है. यह गिल के आसान नहीं होगा., हालांकि कई दिग्गजों को उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है. इनमें से एक इंग्लैंड के सफेद गेंद के स्टार जोस बटलर भी हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 17, 2025 8:43 PM
an image

IND vs ENG: इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल के महान खिलाड़ी जोस बटलर का मानना ​​है कि मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश के तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बन जाएंगे. पिछले महीने रोहित शर्मा द्वारा रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जब इंग्लैंड का सामना होगा, तो विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना भारतीय टीम की नई शुरुआत होगी. उससे पहले, बटलर ने गिल और उनकी नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. Gill become third or fourth most influential person after PM Modi

भारत का टेस्ट कप्तान होना गर्व की बात

बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम इन लोगों की दिलचस्पी और स्टारडम के स्तर को समझ सकते हैं. आप इसे आईपीएल के आसपास देखते हैं, आप इसके बारे में जानते हैं, लेकिन वास्तव में इसे खुद जीते हैं. मुझे लगता है कि वे कहते हैं कि भारतीय टेस्ट कप्तान भारत में प्रधानमंत्री के बाद तीसरा या चौथा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति है. इसलिए आपको वास्तव में उस पायदान पर रखा गया है.’ बटलर, आईपीएल 2025 में गिल की कप्तानी में खेले थे. गिल और बटलर दोनों ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही साई सुदर्शन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस साल गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जाने में मदद की.

गिल में विराट कोहली और रोहित शर्मा का मिश्रण

जब ब्रॉड ने बटलर से शुभमन गिल को एक लीडर के तौर पर समझाने के लिए कहा, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ‘शांत’, ‘संयमी’ और ‘दिलचस्प’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. मामले को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, बटलर ने गिल को टीम की कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण बताया. कोहली एक ऐसे कप्तान थे जो हमेशा अपनी बात पर अड़े रहते थे, जबकि रोहित शांत और शांतचित्त थे, लेकिन दोनों में ही मैदान पर उच्च स्तर की तीव्रता थी. बटलर ने कहा, ‘वह वाकई एक प्रभावशाली खिलाड़ी और एक प्रभावशाली युवा खिलाड़ी है.’

गिल ने रोहित-कोहली दोनों से सीखा है

बटलर ने आगे कहा, ‘जब वह बोलता है तो वह काफी शांत और संतुलित रहता है, लेकिन यह दिलचस्प है, मुझे लगता है कि मैदान पर वह थोड़ा लड़ाकू है. थोड़ी तीव्रता, काफी जुनूनी. मुझे लगता है कि वह कोहली और रोहित का मिश्रण होगा. कोहली उस तरह के आक्रामक थे, जिन्होंने वास्तव में भारतीय टीम को बदल दिया. रोहित थोड़ा अलग थे, थोड़े अधिक शांत, बहुत शांत, संयमित, लेकिन उस तरह के संघर्ष के साथ. मुझे लगता है कि, अब तक शुभमन को जानने के बाद से, वह थोड़ा बीच में होंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से उन दो लोगों से सीखा है, लेकिन वह पूरी तरह से अपने आप में एक व्यक्ति होंगे.’

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: जीतने वाली टीम के कप्तान को मिलेगा ‘पटौदी पदक’, सचिन की पहल का असर

IND vs ENG: भारतीय टीम से जुड़ा ये खतरनाक ऑलराउंडर! 18 से 19 का हुआ स्क्वाड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version