इंडियन स्क्वॉड में शामिल हुआ एक और खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर 19 सदस्यीय हुई टीम इंडिया

IND vs ENG Harshit Rana Included in Indian Squad: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी 2025-27 का आगाज होगा. भारत पिछली सीरीज 1-0 से पिछड़ने के बाद 4-1 से जीत चुका है, लेकिन इस बार रोहित-विराट टीम में नहीं होंगे. 24 मई को घोषित टीम में अब तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी शामिल कर लिया गया है.

By Anant Narayan Shukla | June 18, 2025 8:59 AM
an image

IND vs ENG Harshit Rana Included in Indian Squad: नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत – इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत करेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2024 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. दो बार की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलिस्ट भारत इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के बिना मैदान पर उतरेगा, जिन्होंने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारतीय टीम की घोषणा शनिवार 24 मई को टीम इंडिया के 18 सदस्यीय दल घोषणा की गई. अब इस टीम एक और सदस्य की एंट्री हो गई है.

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जुलाई से लीड्स में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने आईसीसी के अनुसार एक बयान में पुष्टि की कि राणा, जो पहले इंडिया ए स्क्वाड का हिस्सा थे, अब सीरीज ओपनर की तैयारी के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. राणा ने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और पर्थ में अपने पहले ही टेस्ट में चार विकेट लेकर भारत की 295 रन की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 

इंडिया ए का हिस्सा रहे राणा से बढ़ीं उम्मीदें

23 वर्षीय राणा ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया ए के लिए हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया और बल्लेबाजी में भी योगदान देते हुए इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद की गेंदों पर दो छक्के जड़े थे. राणा अब तक भारत के लिए पांच वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 20.70 की औसत से 10 विकेट झटके हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे. वह इस साल भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

अब टीम इंडिया में 7 पेसर

आईपीएल 2025 में राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 13 मैचों में 29.86 की औसत से 15 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 रहा. वह अब भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप के साथ शामिल होंगे, वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी भी टीम का हिस्सा हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

धोनी के बाद एंडरसन का कमाल, 42 की उम्र में मिड सीरीज बनेंगे कप्तान, इस ‘डूबती’ टीम का करेंगे कायाकल्प

इंग्लैंड के खिलाफ भारत तभी जीत पाएगा जब…, इंग्लिश दिग्गज ने बताया राज, इंडियन प्लेइंग XI में इनको किया शामिल

IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी इंडियन प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version