IND vs ENG: इंग्लैंड ने दिखाया ‘बैजबॉल’ तो विकेटों की झड़ी लगा देंगे जसप्रीत बुमराह, जानें क्या कहा

भारत के उपकप्तान और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मानना है कि अगर इंग्लैंड ने टेस्ट में बैजबॉल का इस्तेमाल किया जो उन्हें ढेर सारे विकेट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि उनके आक्रामक खेल से हमें विकेट चटकाने में काफी मदद मिलेगी.

By Agency | January 23, 2024 2:01 PM
an image

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि इंग्लैंड के आक्रामक रवैये वाले ‘बैजबॉल’ से उन्हें फायदा हो सकता है और पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें ‘ढेरों’ विकेट मिल सकते हैं. न्यूजीलैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की आक्रामक होकर खेलने की रणनीति ‘बैजबॉल’ की कड़ी परीक्षा होगी. मेहमान टीम सात सप्ताह के दौरे पर भारत का सामना करेगी. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को हैदराबाद में शुरू होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने चटकाए हैं 41 टेस्ट विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच में 41 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक साक्षात्कार में द गार्जियन से कहा कि मैं बैजबॉल शब्द से जुड़ा हुआ नहीं हूं. लेकिन वे सफल क्रिकेट खेल रहे हैं और आक्रामक रुख अपनाकर विरोधी का सामना कर रहे हैं. इससे दुनिया को पता चल रहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का एक और तरीका है. जुलाई 2022 में बुमराह को ‘बैजबॉल’ की झलक तब मिली जब उन्होंने रोहित शर्मा के कोविड-19 के कारण बाहर होने के बाद बर्मिंघम में भारत की कप्तानी की.

Also Read: Golden Boy नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को दी खास सलाह, ऐसा करने से गेंद की रफ्तार होगी और तेज

पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर बुमराह थे कप्तान

इस मैच में इंग्लैंड ने आक्रामक रवैया अपनाकर सात विकट से जीत दर्ज की लेकिन इस मुकाबले को स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में बुमराह के 29 रनों के लिए भी याद किया जाता है. बुमराह ने कहा कि एक गेंदबाज के रूप में मुझे लगता है कि यह मुझे खेल में बनाए रखेगा. अगर वे ऐसा करने जा रहे हैं, इतनी तेजी से खेल रहे हैं तो वे मुझे थकाएंगे नहीं. मुझे ढेर सारे विकेट मिल सकते हैं. मैं हमेशा इस बारे में सोचता हूं मैं कैसे चीजों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकता हूं.

कई बार कर चुके हैं कप्तानी

भारत की कप्तानी के संदर्भ में इस 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने एक मैच में ऐसा किया और यह काफी सम्मान की बात थी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस से प्रेरणा लेते हुए बुमराह मौका मिलने पर भविष्य में नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा है, कप्तानी करना और भी बेहतर था. हां, हम हार गए लेकिन हम मैच में आगे थे और मुझे जिम्मेदारी पसंद है.

Also Read: IND vs ENG: विराट कोहली हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहते हैं बुमराह

उन्होंने कहा कि कभी-कभी एक तेज गेंदबाज के रूप में आप फाइन लेग पर जाते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं लेकिन मुझे प्रत्येक फैसले में शामिल होना पसंद है. बुमराह ने कहा कि और मौका मिलने पर कौन ऐसा नहीं करना चाहेगा? (कमिंस) ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं. बहुत सारे तेज गेंदबाजों ने पहले ऐसा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि लेकिन यह एक अच्छा उदाहरण है कि तेज गेंदबाज चतुर होते हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और वे जानते हैं कि खेल में क्या करना है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं बुमराह

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए ठोस प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने के बावजूद बुमराह टेस्ट क्रिकेट को शीर्ष प्रारूप मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं उस पीढ़ी का हूं जहां टेस्ट क्रिकेट राजा है. बुमराह ने कहा कि मैं हमेशा इसके (टेस्ट क्रिकेट के) आधार पर अपना मूल्यांकन करूंगा. हां, मैंने आईपीएल से शुरुआत की थी लेकिन मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के माध्यम से गेंदबाजी करना सीखा, यहीं पर मैंने अपना कौशल निखारा, विकेट लेने की कला विकसित की.

Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें

टेस्ट क्रिकेट है बुमराह की पहली पसंद

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में आपको बल्लेबाज को आउट करना होता है और इससे एक गेंदबाज के रूप में आपको चुनौती मिलती है. बुमराह ने हालांकि कहा कि सभी प्रारूपों की अपनी जगह है. उन्होंने कहा कि सभी प्रारूपों की अपनी जगह है. काफी अधिक टेस्ट क्रिकेट उबाऊ हो सकता है, सफेद गेंद के काफी अधिक क्रिकेट के साथ भी ऐसा ही है. मुझे लगता है कि किसी एक प्रारूप की अधिकता की जगह खेल को सभी कुछ थोड़ा-थोड़ा चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version