‘फिट नहीं तो मत खेलो, व्यक्तिगत पसंद क्यों…’, लॉर्ड्स के ‘बादशाह’ का बुमराह पर हमला

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट में अब भी दोनों टीमों के पास बहुत कुछ हासिल करने का मौका है. हालांकि, इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी है, क्योंकि तीन मैचों के बाद इंग्लैंड ने बढत हासिल कर ली है. भारत चौथे मैच में एक बार फिर वापसी करने के लिए बेताब है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह चौथ टेस्ट खेलते हैं या नहीं. कार्यभार प्रबंधन के लिए बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था.

By AmleshNandan Sinha | July 17, 2025 7:19 PM
an image

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों के मामूली अंतर से हार के बाद भारत, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. इस मुकाम से सीरीज जीतने के लिए टीम को बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. भारत की परेशानी यह है कि उनके शीर्ष तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता निश्चित नहीं है. पहला और तीसरा मैच खेलने वाले बुमराह कार्यभार प्रबंधन के तहत दूसरे मैच में नहीं खेल पाए. इंग्लैंड सीरीज से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बुमराह पांचों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह केवल तीन ही मैच खेलेंगे. If you are not fit do not play vengsarkar attacks Bumrah on personal choice

दिलीप वेंगसरकर ने की बड़ी टिप्पणी

जसप्रीत बुमराह के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि खिलाड़ियों को सीरीज के सभी मैच खेलने की जरूरत है और इसमें कोई ‘व्यक्तिगत पसंद’ नहीं होनी चाहिए. वेंगसरकर ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, ‘मैं गेंदबाजों द्वारा टेस्ट मैचों को चुनने के पक्ष में नहीं हूं. अगर आप फिट और उपलब्ध हैं, तो आपको अपने देश के लिए सभी मैच खेलने चाहिए. बुमराह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और वह भारत के लिए मैच जीत सकते हैं. लेकिन एक बार जब आप दौरे पर होते हैं, तो आपको हर मैच खेलना होता है. व्यक्तिगत पसंद के आधार पर मैच चुनने का कोई सवाल ही नहीं उठता.’

अगरकर और गंभीर पर भी सवाल

बुमराह को सीरीज के बीच आराम देने का विचार इसलिए आया क्योंकि 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में सभी पांच टेस्ट खेलते हुए यह तेज गेंदबाज चोटिल हो गया था. इस चोट के कारण यह तेज गेंदबाज तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहा था. वेंगसरकर ने कहा, ‘महत्वपूर्ण बात भारत के लिए खेलना है और अगर आप अनफिट हैं तो बिल्कुल मत खेलिए. पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें लगभग 7-8 दिनों का अंतराल मिला था, लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया, जो स्वीकार्य नहीं था. शायद अगरकर और गंभीर के लिए यह स्वीकार्य था.’

भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ा

टेस्ट सीरीज की बात करें तो, भारत लीड्स में पहला मैच 5 विकेट से हार गया था, लेकिन बर्मिंघम में 336 रनों से जीत के साथ उसने वापसी की. तीसरा मैच वाकई रोमांचक रहा, जिसमें इंग्लैंड ने मामूली अंतर से जीत हासिल की और एक बार फिर सीरीज में बढ़त बना ली. दूसरे मुकाबले में बुमराह को आराम दिया गया था, लेकिन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने कमाल किया और भारत मुकाबला जीत गया. भारत अगर चौथा टेस्ट हार जाता है तो वह सीरीज गंवा देगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में बुमराह खेलते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें…

बुमराह की छोड़िए, इस स्टार खिलाड़ी के वर्कलोड का क्या? हर मैच में होती है बड़ी जिम्मेदारी

सचिन-कोहली के बराबर फैन फॉलोइंग, 14 साल के स्टार ने इंग्लैंड में कमाई ये दौलत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version