IND vs ENG: गंभीर की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार लगाएंगे टीम इंडिया की नैया

IND vs ENG: भारतीस सीनियर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर निजी कारणों से इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट गए हैं. इसकी कोई सूचना नहीं है कि वह कब तक टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस दौरान टीम इंडिया के अभ्यास पर नजर रखेंगे. वह पहले से ही इंग्लैंड में ही हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 15, 2025 4:52 PM
an image

IND vs ENG: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट आए हैं. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 20 जून से खेलना है, ऐसा अनुमान है कि गंभीर उस समय तक टीम से नहीं जुड़ पाएंगे, जबकि बचे हुए कुछ दिन खिलाड़ियों की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी दी है. रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ की तैयारी की देखरेख करेंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख लक्ष्मण अंडर-19 टीम के यूनाइटेड किंगडम दौरे से पहले ही लंदन में हैं. IND vs ENG In absence of Gambhir veteran VVS Laxman got a big responsibility

माइकल क्लार्क को टीम इंडिया पर पूरा भरोसा

गंभीर के टीम से जुड़ने तक दिग्गज बल्लेबाज तैयारी की देखरेख करेंगे. लक्ष्मण ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन किया था. हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि गंभीर कब इंग्लैंड वापस जाएंगे. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना ​​है कि भारत ‘सुरक्षित हाथों’ में है और उसके पास इंग्लैंड को हराने के लिए पर्याप्त प्रतिभा है, लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि युवा दिखने वाली टीम कठिन माने जाने वाले सीरीज में क्या छाप छोड़ती है.

भारतीय क्रिकेट में नये युग की शुरुआत

भारत ने एक नए युग की ओर पहला कदम बढ़ाया है, जब बल्लेबाजी के महारथी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से एक महीने से अधिक समय पहले टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया. शुभमन गिल को रोहित का उत्तराधिकारी माना गया और उन्हें टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि ऋषभ पंत उनके डिप्टी बने. दो बड़े बल्लेबाजों के अलावा, भारत ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरेगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास ले लिया था. टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी कमी खलेगी, जिन्हें सीरीज के लिए फिट नहीं माना गया.

अश्विन और मोहम्मद शमी की खलेगी कमी

अनुपस्थित सितारों के अलावा, भारत को जसप्रीत बुमराह की सीमित उपलब्धता का अधिकतम लाभ उठाने के लिए एक खाका तैयार करना होगा. अजीत अगरकर ने पहले ही बता दिया है कि कार्यभार प्रबंधन की वजह से बुमराह पांच में से केवल तीन ही मुकाबले खेलेंगे. भारत के पास सीरीज में अपने तेज गेंदबाज को सिर्फ तीन बार इस्तेमाल करने की नीति अपनाने का विकल्प है. फिलहाल, इस बात पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं कि बुमराह किन तीन टेस्ट मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें…

Bengaluru stampede: BCCI ने बना दी कमीटी, जश्न मनाने को लेकर जारी होगा दिशा-निर्देश

‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता…’ WTC Final जीतने के बाद टेम्बा बावुमा का इमोशनल रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version