IND vs ENG: बंद दरवाजों के पीछे इंट्रा-स्क्वाड मैच, इंग्लैंड के खिलाफ गंभीर का कुछ और ही है प्लान

IND vs ENG: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि भारत ए और टीम इंडिया के बीच खेला जाने वाला इंट्रा-स्क्वाड मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का ऐसा ही प्लान था, लेकिन बाद में इस अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज से पहले भारत का यह आखिरी अभ्यास मैच होगा.

By AmleshNandan Sinha | June 12, 2025 10:53 PM
an image

IND vs ENG: भारत, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले सिर्फ एक अभ्यास मैच खेलेगा , ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारियां की थीं. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंट्रा-स्क्वाड मैच के लिए गोपनीयता की मांग की है, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पिछले नवंबर में पर्थ में की थी. इसका मतलब है कि भारत के अभ्यास मैच बंद दरवाजों के पीदे होगा और किसी भी दर्शक को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी. हालांकि, पिछले विदेशी दौरे के विपरीत, यह महज मैच का अनुकरण नहीं होगा, बल्कि शुक्रवार से केंट के बेकेनहैम में भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप गेम होगा. IND vs ENG Intra squad match behind closed doors Gambhir has different plan against England

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का यही था प्लान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी इसी तरह का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन आखिरी समय में मैच को स्थगित कर दिया गया क्योंकि प्रबंधन ने सीरीज की तैयारी के लिए मैच सिमुलेशन का विकल्प चुना. इसके अलावा, WACA, जहां पर्थ में सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ठहरी हुई थी, वहां के के अधिकारियों को BCCI ने सख्त निर्देश दिए थे कि अभ्यास मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा, जिसका मतलब है कि प्रशंसक इसे नहीं देख पाएंगे. वास्तव में, पुराने पर्थ स्थल पर भारत की पूरी ट्रेनिंग विपक्ष को कोई रहस्य न बताने के लिए गुप्त रखी गई थी.

बल्लेबाज लाइन-अप की होगी तलाश

इस बार भी गंभीर ने इसी बात पर जोर दिया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बंद दरवाजों के अंदर अंतर-टीम खेल की मांग की है, ताकि विपक्ष को सामरिक मोर्चे पर कोई भी विचार करने से रोका जा सके, जो यूरोपीय फुटबॉल क्लबों के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रथा का अनुकरण है. 360 ओवरों के मैच अभ्यास से न केवल टीम प्रबंधन को गेंदबाजी इकाई को पर्याप्त ओवर खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि इससे संभावित बल्लेबाजी लाइन-अप का भी संकेत मिलेगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद इन जगहों को भरने के लिए काफी बहस हुई है.

छह महीने बाद लाल गेंद से खेलेंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह पर भी सबकी नजरें रहेंगी, जो छह महीने बाद लाल गेंद से खेलेंगे. उन्हें कई स्पैल में गेंदबाजी करने और अपनी फिटनेस को परखने का मौका मिलेगा, क्योंकि पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के बाद से उन्होंने सिर्फ आईपीएल खेला है. अर्शदीप सिंह एक और गेंदबाज होंगे, जो इंग्लैंड को परेशान कर सकते हैं. दूसरी ओर, बल्लेबाजी में करुण नायर लंबे समय बाद भारत के लिए कुछ करने को बेताब होंगे. केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और टीम में उनकी जगह पक्की है. हालांकि विकेटकीपिंग पंत ही करेंगे, क्योंकि उपकप्तान के नाते उनका टीम में होना तय है.

ये भी पढ़ें…

WTC Final: गेंदबाजों का कहर, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 212 पर ढेर तो दक्षिण अफ्रीका 138 पर सिमटी

IND vs ENG: इंग्लैंड में ऋषभ पंत का तहलका, छत तोड़ने वाले लगाए छक्के

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version