इरफान ने भारत के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि गंभीर न सिर्फ एक कोच हैं, बल्कि एक लीडर हैं जो अपने खिलाड़ियों के लिए हर मोर्चे पर ढाल बनकर खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर वो इंसान हैं जो सीने पर गोली खाने का भी दम रखते हैं. जब टीम मुश्किल में होती है, तो वह सबसे आगे खड़े मिलते हैं. लेकिन जब टीम जीतती है, तो वह पीछे हट जाते हैं और पूरी चमक अपने खिलाड़ियों को सौंप देते हैं.”
गंभीर की अगुवाई, बदली टीम की मानसिकता
एजबेस्टन टेस्ट के बाद इरफान ने गंभीर की कोचिंग स्टाइल की गहराई से व्याख्या की. उन्होंने कहा कि गंभीर कभी भी खिलाड़ियों को अकेला नहीं छोड़ते, खासकर तब जब उनका फॉर्म डगमगाता है. इसको लेकर पठान ने कहा “जब किसी खिलाड़ी का खराब दौर चल रहा होता है, तो बाकी लोग दूर हो जाते हैं, मगर गंभीर तब भी उसके साथ खड़े रहते हैं. मीडिया हो या सोशल मीडिया की आलोचना, वह किसी चीज से डरते नहीं हैं.”
उन्होंने बताया कि लीड्स टेस्ट हारने के बाद, जब आलोचनाओं का तूफान था, तो गंभीर खुद सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया. लेकिन जब भारत ने एजबेस्टन में धमाकेदार वापसी की, तो उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को आगे भेजा. पठान ने कहा, “ये दिखाता है कि गंभीर में लीडरशिप की कितनी गहराई है – बुरे वक्त में खुद आगे आना और अच्छे वक्त में टीम को आगे बढ़ाना.”
एक योद्धा हैं गौतम गंभीर
गंभीर को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन बतौर कोच उनकी छवि एक रणनीतिक योद्धा की बनती जा रही है. उनके अंदर वह जुनून और आत्मबल है जो हर खिलाड़ी में आत्मविश्वास भर देता है. टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म में बदलाव का एक बड़ा श्रेय गंभीर को भी जाता है, जिन्होंने कड़े फैसले लेने से कभी परहेज नहीं किया.
इरफान पठान ने साफ कहा कि गंभीर नतीजों की परवाह किए बिना अपने फैसलों पर टिके रहते हैं. उनकी सोच दीर्घकालिक है, और वह खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर निखारने में विश्वास रखते हैं. उनका कहना है, “गंभीर उस दौर के कोच नहीं हैं जो सिर्फ ड्रेसिंग रूम में बैठे रहें, वह मैदान के हर हिस्से में खिलाड़ियों के साथ खड़े मिलते हैं.”
ये भी पढे…
IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी कर सकता है बल्लेबाजी, जानें क्या है ICC का नियम?
1983 विश्व कप विजेता कपिल देव का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा
IND vs Eng 3rd Test: मैच में अंपायर की किस बात से नाराज हुए कप्तान गिल, सिराज भी दिखे नाखुश, रिएक्शन हुआ वायरल