डेस्क पीटने लगे गंभीर, बुमराह ने ढक लिया मुंह, जायसवाल ने छोड़ा कैच तो गुस्सा नहीं रोक पाए गिल

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच टपकाए. उनके कैच टपकाने से कोच गौतम गंभीर काफी निराश दिखे और ड्रेसिंग रूप में उन्हें डेस्क पर हाथ पटकते देखा गया. वहीं, जसप्रीत बुमराह और कप्तान शुभमन गिल मैदान पर अवाक रह गए. उन्होंने हैरी ब्रुक का कैच छोड़ा, जिन्होंने 99 रनों की पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | June 23, 2025 6:04 AM
an image

IND vs ENG: हेडिंग्ले में भारत की स्लिप कैचिंग की समस्या जारी रही, क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक नहीं दो कैच टपकाए, जो भारत को काफी महंगे पड़े. दूसरी बार जायसवाल ने 85वें ओवर की अंतिम गेंद पर हैरी ब्रुक का कैच छोड़ दिया. गली में खड़े जायसवाल हैरी ब्रूक द्वारा दिए गए नियमित मौके को पकड़ने में विफल रहे, जिन्होंने शॉर्ट-ऑफ-लेंथ डिलीवरी पर ऑफ के बाहर एक ढीला डैब खेला था. गेंद आरामदायक ऊंचाई पर थी, लेकिन जायसवाल इसे पकड़ नहीं पाए, जिससे इस टेस्ट में भारत के क्षेत्ररक्षण प्रयासों में चूके अवसरों की बढ़ती सूची में शामिल हो गए. जायसवाल की इस गलती ने मैदान के अंदर और बाहर लोगों को निराश कर दिया. Jaiswal dropped 3 catches Gambhir, Bumrah and Gill got angry

शुभमन गिल रह गए अवाक

कैच छूटने के बाद बुमराह निराश होकर अपने चेहरे को हाथों से ढकने लगे, जो पिछले दो दिनों से आम बात है. यह इस पारी में बुमराह की गेंद पर छूटा चौथा कैच था और जायसवाल का तीसरा. उनके बगल में खड़े शुभमन गिल भी अपनी हताशा को रोक नहीं पाए और अविश्वास में अपने हाथ हवा में उछाल दिए क्योंकि मौका हाथ से निकल गया था. जायसवाल की इस गलती ने चीफ कोच गौतम गंभीर को भी निराश कर दिया. गंभीर टेबल पर हाथ पटकते हुए नजर आए. रीप्ले में गंभीर स्पष्ट गुस्से में नजर आ रहे थे.

ब्रुक को मिले दो जीवनदान

यह वाकई एक महंगा कैच था, क्योंकि ब्रूक अपने शतक के करीब थे; जब जायसवाल ने मौका गंवाया तो वह 82 रन पर खेल रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि ब्रूक का पहले ही दिन कैच छोड़ दिया गया था, हालांकि यह अपेक्षाकृत मुश्किल मौका था. रवींद्र जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया था, हालांकि डिफ्लेक्शन इतना अधिक था कि पंत समय रहते अपने रिफ्लेक्स को एडजस्ट नहीं कर पाए. तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले, जायसवाल को एक व्यक्तिगत स्लिप-कैचिंग सत्र में भाग लेते हुए देखा गया, उन्हें बाकी टीम से अलग रखा गया और स्लिप पोजीशन पर ठीक से तैनात किया गया.

99 रन पर आउट हुए हैरी ब्रुक

यह पहले की गई ड्रॉप्स का सीधा जवाब था, जिसकी वजह से भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. यह एक आत्म-सुधारात्मक प्रयास था, जिसने सुधार करने के उनके इरादे को रेखांकित किया. लेकिन खेल के समय, वे अभ्यास परिणाम में तब्दील होने में विफल रहे. ब्रूक अंततः शतक से सिर्फ एक रन पहले आउट हो गए, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 99 रन पर आउट कर दिया. डीप स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाने के प्रयास में इंग्लैंड का यह बल्लेबाज बल्ले के बीच में नहीं आ सका और गेंद का ऊपरी किनारा लेकर शार्दुल ठाकुर के हाथों में आसान कैच पहुंचा.

ये भी पढ़ें…

विराट-रोहित के लिये आसान नहीं होगा, सौरव गांगुली ने 2027 विश्व कप के लिए दिग्गजों पर दी अपनी राय 

‘इसमें कुछ गलत नहीं, मैं होता तो सीधे…’, ऋषभ पंत को मिला पूर्व क्रिकेटरों का साथ, सेलीब्रेशन पर सबने जमकर सराहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version