शनिवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, “इंग्लैंड और सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को दाहिने हाथ की छोटी उंगली टूटने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मेट्रो बैंक वनडे इंटरनेशनल और आगामी विटालिटी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है.” चोट के बाद उन्हें इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब से गुजरना होगा. ईसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि वनडे स्क्वाड में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा.
ओवरटन 6वें पेसर, जो हुए चोटिल
ओवरटन उन कई इंग्लिश तेज गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जो हाल के समय में चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं. मार्क वुड पहले ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं. गस एटकिनसन और ऑली स्टोन भी अनुपलब्ध हैं, वहीं क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स रिहैब में हैं. हालांकि भारत के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी 20 दिन बचे हैं, तब तक इन खिलाड़ियों के रिहैब से ठीक होकर वापस आने की उम्मीद है. फिलहाल इंग्लैंड ने अभी अपने टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है, जिसकी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज 20 जून से शुरू होगी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 1 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 6 जून से होगी. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. इस सीरीजी में दोनों टीमें 5 मैच खेलेंगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी. इसी सीरीज से भारत और इंग्लैंड अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के चक्र की शुरुआत करेंगे.
पिता के बाद बाबर आजम की हुई लड़ाई, नमाज के बाद हाथापाई पर उतरे, वायरल हुआ वीडियो
नायर की डबल सेंचुरी; उमरीगर और पुजारा के क्लब में हुए शामिल, जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी जड़ा शतक
आखिर कैसे MI जीत जाती है? IPL 2025 फाइनल से पहले अश्विन ने उठाए सवाल, पिछला उदाहरण भी दिया