इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्टार तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने इस बात पर मुहर लगाई है. बुमराह ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की एकमात्र टेस्ट जीत में कप्तानी की थी और दो अन्य टेस्ट में भी टीम का नेतृत्व किया था. लेकिन सिडनी में हुए अंतिम टेस्ट मैच में बुमराह पीठ में खिंचाव के चलते आधे मैच से ही बाहर हो गए. इसके बाद वे तीन महीने से ज्यादा समय तक क्रिकेट मैदान से भी दूर रहे.
पीठ की यह समस्या पहले भी बुमराह को परेशान कर चुकी है. 2022 में सर्जरी के बाद वह लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर रहे और ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. पीठ की चोट, पेट की खिंचाव और उंगलियों की चोटों के कारण वह कई मैचों से बाहर रहे हैं. इस बार भी बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20, वनडे सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से दूर रहे थे.
सभी पांचों मैच नहीं खेलेंगे बुमराह
बुमराह फिलहाल आईपीएल में वापस आए हैं और मुंबई इंडियंस के लिए अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वह इंग्लैंड में पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे, इसलिए चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहते हैं जो पूरी सीरीज में खेले. सूत्रों ने कहा, “हम चाहते हैं कि उपकप्तान वह खिलाड़ी हो जो सभी पांच टेस्ट खेले. बुमराह सभी मैचों में नहीं खेलेंगे, इसलिए हर मैच के लिए अलग-अलग उपकप्तान बनाना ठीक नहीं होगा. कप्तान और उपकप्तान दोनों की भूमिका तय और स्थिर होनी चाहिए.”
बुमराह की जगह पंत या गिल को मिल सकता है मौका
अगर बुमराह उपकप्तान नहीं रहे तो चयनकर्ता एक युवा चेहरे को उपकप्तान बनाना चाहते हैं जिसे भविष्य में कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके. मौजूदा टीम में ऐसे दो ही खिलाड़ी उपयुक्त माने जा रहे हैं और वे हैं 25 वर्षीय शुभमन गिल और 27 साल के ऋषभ पंत. बाकी नियमित खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल 30 की उम्र पार कर चुके हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल को अभी बहुत युवा (23) माना जा रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई को खेला जाएगा. भारत ने पिछले 20 सालों में इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में टीम इंडिया अपने पिछले WTC की कड़वी यादों को भुलाकर एक शानदार शुरुआत भी करना चाहेगी.
श्रेयस अय्यर ने खोला पंजाब किंग्स की किस्मत का ताला, 11 साल बाद दिलाई ये बड़ी सफलता
अजिंक्य रहाणे ने क्रिस गेल को पीछे कर मचाया तहलका, विराट कोहली की लिस्ट में शामिल होकर रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी के फैन पीएम मोदी भी, विस्फोटक पारी की तारीफ करते हुए कहीं ये बातें