IND vs ENG: इंडियन टेस्ट कैप्टन रेस खुद अलग हुए जसप्रीत बुमराह, इस कारण का दिया हवाला

IND vs ENG Jasprit Bumrah Opts Out of Captain Race: रोहित के संन्यास, विराट कोहली के रिटायरमेंट की आशंका के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को भारतीय टेस्ट टीम की अगली कप्तानी की दौड़ से बाहर कर लिया है.

By Anant Narayan Shukla | May 12, 2025 7:54 AM
an image

IND vs ENG Jasprit Bumrah Opts Out of Captain Race: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं. रोहित के संन्यास, विराट कोहली के रिटायरमेंट की आशंका के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को भारतीय टेस्ट टीम की अगली कप्तानी की दौड़ से बाहर कर लिया है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस भूमिका के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद बुमराह को अगला संभावित कप्तान माना जा रहा था. बुमराह पहले भी तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं; एक इंग्लैंड में और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों के दौरान. उन्होंने पर्थ टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, जब रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण मैच से अनुपस्थित थे.

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ने कप्तानी से इसलिए खुद को अलग किया है क्योंकि वह इंग्लैंड दौरे के सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने के लिए फिट नहीं रह सकते. वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. इससे पहले भी बुमराह ने पीठ की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के बीच से ही बाहर हो गए थे. इसके बाद वे क्रिकेट से ही 4 महीने तक दूर रहे. वे इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. 

चूंकि बुमराह की उपस्थिति सभी पांच टेस्ट में अनिश्चित है, ऐसे में चयनकर्ता अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं जो लगातार सभी मैचों में टीम के साथ बना रह सके. इस वजह से गिल और पंत की दावेदारी अब और मजबूत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति अगले सप्ताह इस पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी. जो भी खिलाड़ी कप्तानी से चूक जाएगा, उसे उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है.

गिल और पंत के कंधों पर “नई टेस्ट युग” की जिम्मेदारी

पीटीआई की एक पूर्व रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शुभमन गिल को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की तैयारी है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की भूमिका दी जाएगी. गिल पहले से ही भारत की सफेद गेंद वाली टीमों में उपकप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है, जब तक कि टूर्नामेंट स्थगित नहीं हुआ. उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 

भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा. जिसकी शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले ओवल में खेले जाने वाले मैच से होगी. भारत का यह दौरा काफी लंबा होने वाला है. 20 जून से 4 अगस्त तक टीम इंडिया इंग्लिश गर्मियों में पसीना बहाएगी. देखें पूरा शेड्यूल-

भारत का इंग्लैंड दौरा- टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: शुक्रवार, 20 जून – मंगलवार, 24 जून | हेडिंग्ले

दूसरा टेस्ट: बुधवार, 2 जुलाई – रविवार, 6 जुलाई | एजबेस्टन

तीसरा टेस्ट: गुरुवार, 10 जुलाई – सोमवार, 14 जुलाई | लॉर्ड्स

चौथा टेस्ट: बुधवार, 23 जुलाई – रविवार, 27 जुलाई | ओल्ड ट्रैफर्ड

पांचवां टेस्ट: गुरुवार, 31 जुलाई – सोमवार, 4 अगस्त | द किआ ओवल

गिल या पंत नहीं इसे कप्तान बनाता, माइकल वॉन ने बताया इंग्लैंड दौरे का पसंदीदा इंडियन कैप्टन

‘मजबूरी में क्यों…’, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की खबरों पर मोहम्मद कैफ ने दिया संदेश

बिना कुछ कहे धोनी ने बहुत कुछ कह दिया, इंडियन आर्मी को किया सपोर्ट, दिया बड़ा संदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version