IND vs ENG: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर, कहा ‘…उनसे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे’

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं और टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. इसके बाबजूद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने दुनिया के बेस्ट ऑलराउंर को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने साफ शब्दों में कहा कि मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से बेहतर ऑलराउंडर हैं.

By Aditya Kumar Varshney | July 28, 2025 5:57 PM
an image

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के प्रदर्शन, रवींद्र जडेजा की बेहतरीन बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह के चयन नीति और युवा खिलाड़ियों की भूमिका पर उन्होंने खुले तौर पर बातें कीं. कपिल देव ने यह भी कहा कि रवींद्र जडेजा को वे इंग्लैंड के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स से बेहतर मानते हैं. साथ ही उन्होंने बुमराह के केवल तीन टेस्ट खेलने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि आज के समय में फिटनेस और शरीर की क्षमता को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

IND vs ENG: जडेजा बेहतर ऑलराउंडर

एक कार्यक्रम के दौरान जब कपिल देव से पूछा गया कि क्या वे बेन स्टोक्स को मौजूदा समय का सबसे अच्छा ऑलराउंडर मानते हैं, तो इस पर उन्होंने बेझिझक कहा कि रवींद्र जडेजा इस मामले में स्टोक्स से बेहतर हैं. कपिल ने कहा, “मैं तुलना नहीं करना चाहता क्योंकि स्टोक्स भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जडेजा अभी उनसे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.”

कपिल देव के इस बयान को उस चौथे टेस्ट मैच के संदर्भ में भी देखा जा सकता है जिसमें जडेजा ने 107 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और भारत को हार की कगार से निकालकर मैच को ड्रॉ करा दिया था. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी 101 रन की नाबाद पारी खेली और दोनों ने मिलकर मैच का रुख पलट दिया. भारत ने दूसरी पारी में केवल चार विकेट गंवाकर 425 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए तरसा दिया.

कपिल देव का मानना है कि जडेजा न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी टीम को मजबूती देते हैं. उनका योगदान हमेशा संतुलित रहता है, और यही किसी भी ऑलराउंडर की असली पहचान होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जडेजा का फील्डिंग कौशल उन्हें और अधिक खास बनाता है.

बुमराह के फैसले को सही ठहराया

कपिल देव ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के केवल तीन टेस्ट खेलने के फैसले का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है. हमें यह समझना होगा कि समय बदल गया है. जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन बहुत अनोखा है, जो शरीर पर अतिरिक्त दबाव डालता है. ऐसे में यदि उन्होंने चोट से बचने के लिए कुछ मैच नहीं खेलने का फैसला किया है, तो यह समझदारी है.”

कपिल ने यह भी माना कि जब बुमराह भारतीय टीम में आए थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि वे इतना लंबा करियर खेल पाएंगे क्योंकि उनका एक्शन पारंपरिक नहीं है. फिर भी, बुमराह निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार हैं.

उनका मानना है कि आज के समय में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अधिक सजगता जरूरी है और यह फैसला उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में उठाया गया एक अच्छा कदम है. उन्होंने कहा, “आज के क्रिकेट में फिजिकल फिटनेस उतना ही जरूरी है जितना स्किल और टैलेंट.”

नई टीम, नया कप्तान

कपिल देव ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेल रही भारतीय टीम भले ही कुछ मुकाबले जीतते-जीतते हार गई हो, लेकिन ये हार बिना लड़े नहीं हुई. टीम के प्रयास सराहनीय रहे हैं और यह टीम भविष्य में कई टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखती है.

उन्होंने कहा, “नई टीम को समय देना चाहिए. यह युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं. आने वाले समय में यही खिलाड़ी भारत को गौरव दिलाएंगे.” उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि कप्तान भी नया है, और कप्तानी करना आसान काम नहीं होता. इस दौरे को उन्होंने टीम और कप्तान दोनों के लिए ‘सीखने वाला’ दौरा बताया.

ये भी पढे…

IND vs ENG: ‘मेरे हस्बैंड का शतक’, जडेजा की सेंचुरी पर पत्नी रिवाबा की प्रतिक्रिया हो रही वायरल

IND vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने CSK के इस खिलाड़ी को किया शामिल, तेज गेंदबाजी को देगा धार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version