IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. मैच में भारतीय टीम ने एक साधी हुई शुरूआत की है. लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 78 रन बिना किसी नुकसान के हो गया. इसी मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक नया कीर्तिमान रचा है. और दुनिया के नौवें खिलाड़ी.
केएल राहुल ने इस पारी के साथ इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए और एक खास क्लब में जगह बना ली है. इस पारी में 11 रन पूरे करते ही राहुल इंग्लैंड की सरजमी पर एक हजार रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं.
13 टेस्ट मैच, एक हजार रन
केएल राहुल ने अब तक इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1029 रन बना लिए हैं. राहुल की बल्लेबाजी शैली और इंग्लैंड की तेज और स्विंग होती पिचों पर उनके संतुलन ने उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचाया है. हालांकि उनकी इस टेस्ट में शुरुआत धीमी रही, लेकिन यह आंकड़ा उनकी निरंतरता और मेहनत को दर्शाता है.
India batters with 1000+ Test runs in England: Sunil Gavaskar, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Virat Kohli and 𝗞𝗟 𝗥𝗮𝗵𝘂𝗹 👏 pic.twitter.com/m58p52jhGP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 23, 2025
इन दिग्गजों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल
भारत के जिन चार बल्लेबाजों ने इससे पहले इंग्लैंड की ज़मीन पर 1000 से अधिक रन बनाए हैं, वे सभी भारतीय क्रिकेट के स्तंभ माने जाते हैं.
1. सचिन तेंदुलकर- 1575 रन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए. उनका संयम और तकनीक इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी कमाल का साबित हुआ.
2. राहुल द्रविड़- 1376 रन
‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट मैचों में 68.80 के जबरदस्त औसत से 1376 रन बनाए हैं. उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल हालात से उबारा और अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया.
3. सुनील गावस्कर- 1152 रन
भारतीय क्रिकेट के महानतम ओपनर माने जाने वाले सुनील गावस्कर ने 16 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए. वह उस दौर में खेले जब विदेशी दौरों पर रन बनाना बेहद मुश्किल काम माना जाता था.
4. विराट कोहली- 1096 रन
वर्तमान समय के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक इंग्लैंड में 17 टेस्ट खेले हैं और 33.21 की औसत से 1096 रन बनाए हैं. उनका 2018 का इंग्लैंड दौरा बेहद सफल रहा था, जिसमें उन्होंने आलोचकों का करारा जवाब दिया था.
5. केएल राहुल- 1029* रन
अब केएल राहुल भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं. इंग्लैंड में खेले गए 13 टेस्ट में उन्होंने 1029 रन बनाए हैं. राहुल की यह उपलब्धि उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, खासकर ऐसे समय में जब टेस्ट क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन की मांग सबसे अधिक होती है.
इंग्लैंड में रन बनाना क्यों है खास?
इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट की जन्मभूमि कहा जाता है और यहां की परिस्थितियाँ बल्लेबाज़ों के लिए सबसे कठिन मानी जाती हैं. तेज़ गेंदबाजों को मदद करती हरियाली पिचें, बदलते मौसम और ड्यूक बॉल की स्विंग बल्लेबाज़ों के लिए कड़ी चुनौती पेश करती है. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज़ का यहां 1000 या उससे अधिक रन बनाना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत के लिए अंशुल कंबोज का डेब्यू, भारत ने किए तीन बदलाव
Andre Russell: मैदान पर अब नहीं दिखेगा रसेल पॉवर, आखिरी मैच मेंं लगाए तूफानी छक्के
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो