IND vs ENG: हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने भारत की गेंदबाजी इकाई और फील्डिंग की खामियों को उजागर किया. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी के तीन तेज गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जबकि मैदान पर कई कैच छोड़े गए, जिससे मेजबान टीम को 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई. आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में विविधता के अभाव का खामियाजा भुगतना पड़ा. Kuldeep Yadav is the best wrist spinner after Shane Warne Greg Chappell said
पहले मैच में भारत ने 8 कैच टपकाए
उन्होंने कुलदीप यादव को शेन वॉर्न के बाद सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर करार देते हुए उन्हें और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की सलाह दी. भारत को पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में आठ कैच टपकाये. चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के लिये अपने कॉलम में लिखा, ‘हेडिंग्ले में फील्डिंग बहुत निराशाजनक थी लेकिन हार का यह अहम कारण नहीं था. भारत ने अपनी परेशानियां खुद खड़ी की थी. सबसे बड़ी गलती तो वह नो बॉल थी जिससे दूसरी पारी की शुरूआत में ही हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला.’
तीन तेज गेंदबाजों की शैली एक जैसी
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत के सामने समस्या यह भी थी कि उसके दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर लगभग एक जैसे ही थे. उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में विविधता का अभाव था. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज एक जैसे ही थे. गेंदबाजी में बदलाव के तुरंत बाद विकेट गिरने का कारण यह होता है कि बल्लेबाज को ढलने में समय लगता है. लेकिन भारतीय टीम के पास यह विकल्प नहीं था.’
अर्शदीप और कुलदीप की पैरवी कर रहे चैपल
भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘बुमराह की गैर मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिए. इसके साथ ही कुलदीप यादव को भी उतारना चाहिये जो शेन वॉर्न के बाद कलाई का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है.’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी. भारत के पास बेंच पर दो ऑप्शन हैं एक अर्शदीप सिंह और दूसरा कुलदीप यादव. दोनों को खिलाने की मांग बढ़ गई है. ऐसे में भारत को सिराज, कृष्णा और शार्दुल में से किसी एक को बाहर करना होगा.
ये भी पढ़ें...
भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए हो जाएं तैयार, दोनों देश राजी! इस दिन होगी भिड़ंत
ECB ने ये बहुत गलत किया, दोस्त के अपमान भड़के फारुख इंजीनियर, कहा- उम्मीद है कि वे…